ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन को दिए है बेहद अच्छे संस्कार, भरी महफिल में किया कुछ ऐसा कि होने लगी वाहवाही

Aaradhya Bachchan Viral Video: ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की एक एक्टर के पैर छूते हुए वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद फैंस अभिषेक और ऐश्वर्या के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aaradhya Bachchan (1)

Aaradhya Bachchan Viral Video


Aaradhya Bachchan Viral Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या की तरह आराध्या की भी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ दुबई के एक इवेंट में स्पॉट हुई थी, जहां से उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई. आराध्या का लुक तो वायरल हो ही रहा है, साथ ही आराध्या की एक एक्टर के पैर छूते हुए वीडियो भी सामने आई है. जिसे देखने के बाद फैंस अभिषेक और ऐश्वर्या के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisment

आराध्या ने जोड़े हाथ...फिर छुए पैर

 दुबाई में हुए SIIMA अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के लिए अवॉर्ड मिला. मां की इस जीत से आराध्या बेहद खुश नजर आईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब ऐश्वर्या स्टेज से उतरकर चियान विक्रम के साथ अपनी जगह पर बैठने जा रही थी तो पहले तो आराध्या उनके पास दौड़कर आती है और गले लगा लेती हैं. इसका बाद एक्टर डॉ शिवा राजकुमारको देख ऐश्वर्या रुक जाती है और उनसे मिलती है, फिर एक्ट्रेस अपनी बेटी के एक्टर से मिलाती है.  जैसे ही आराध्या एक्टर  शिवा राजकुमार से मिलती हैं, तो पहले तो 
वो हाथ जोड़कर प्रणाम करती हैं और फिर उनके पैर छूती हैं और एक्टर भी उन्हें खुश होकर आशीर्वाद देते हैं.

आराध्या की लोग कर रहे हैं तारीफ

आराध्या बच्चन का ये वीडियो देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही ऐश्वर्या और अभिषेक के संस्कारों की भी तराफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बेटी अपनी मां के समान ही सम्मानजनक व्यवहार करती है', एक अन्य ने लिखा- ‘आराध्या के उनकी मां ने सिखाया कि अपने जैसे दूसरों का सम्मान कैसे करना है’, तीसरे यूजर ने कहा- 'ये बच्चन परिवार ही नहीं ऐश्वर्या के भी संस्कार हैं, जो सामने आ रहे हैं.',  एक अन्य ने लिखा- ‘कितने अच्छे संस्कार मां ने दिये हैं, जीती रहो बिटिया रानी.' बता दें, आराध्या हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या को सपोर्ट करती दिखती हैं. जहां भी ऐश्वर्या जाती हैं अपने साथ आराध्या को भी लेकर जाती है. SIIMA अवॉर्ड सेरमनी में भी आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनी. 

ये भी पढ़ें- Stree 2 OTT Release: 800 करोड़ क्लब में शामिल 'स्त्री 2' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, लेकिन होगा ये बड़ा ट्विस्ट

ये भी पढ़ें- क्या मलाइका ने पिता की मौत के कुछ दिनों बाद ही करीना संग की पार्टी, वायरल हो रही तस्वीर

Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Video Entertainment News in Hindi Entertainment News Aaradhya Bachchan AIshwarya Rai Aaradhya Actress Aishwarya Rai
      
Advertisment