ऐश्वर्या हैं या आराध्या? इस फोटो को देख मां-बेटी को पहचानने में फैंस हुए कंफ्यूज

Aishwarya rai Bachchan childhood photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये ऐश्वर्या राय बच्चन है या आराध्या बच्चन. आप भी देखें ये वायरल तस्वीर.

Aishwarya rai Bachchan childhood photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये ऐश्वर्या राय बच्चन है या आराध्या बच्चन. आप भी देखें ये वायरल तस्वीर.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-01T145620.360

Aishwarya rai Bachchan childhood photo: 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन बाॅलीवुड की काफी वेलनोन एक्ट्रेस में से एक है. ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग के दम पर 10 से अधिक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. ऐश्वर्या  को ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ सहित कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका हैं. वहीं बेहतरीन एक्टिंग के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं. हर कोई उनके जैसा खूबसूरत दिखने का सपना देखता है.

ऐश्वर्या की बचपन की तस्वीर हुई वायरल

Advertisment

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन बचपन से ही काफी क्यूट और खूबसूरत रही हैं. इस बात का अंदाजा आप ऐश्वर्या की बचपन की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या की मायूमियत देख लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. तस्वीर में  ऐश्वर्या काॅलर वाली व्हाइट ड्रेस पहने स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं.

New Project - 2025-05-01T145620.360

फैंस ने आराध्या को कहा मां की काॅपी

 ऐश्वर्या की बचपन की वायरल हो रही ये तस्वीर एक एड शूट की है, जिसे देख लोग ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आराध्या बिल्कुल अपनी मां की पाॅपी हैं. जी हां, पहली नजर में  ऐश्वर्या की इस तस्वीर को देख आप भी धोखा खा जाएंगे कि आखिर आराध्या है या  ऐश्वर्या. दोनों का हेयस्टाइल और लुक काफी हद तक मेल खाता नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख एक फैन ने लिखा, ‘उनकी बच्ची उनकी कार्बन कॉपी है..’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा…’आराध्या ऐश्वर्या से बहुत मिलती जुलती है.’ 

New Project - 2025-05-01T145839.730

आराध्या हैं मां की तरह हुनरबाज़

बता दें कि नन्ही आराध्या के लुक्स को अक्सर उनकी मम्मा की खूबसूरती से कम्पेयर किया जाता है. वहीं आराध्या ने सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि खूबियां भी अपनी मम्मा ऐश्वर्या से विरासत में पाई हैं. आराध्या बच्चन अपनी मम्मा ऐश्वर्या राय की तरह ही हुनरबाज़ हैं. डांस और सिंगिंग में आराध्या सबसे आगे रहती हैं. स्कूल का फंक्शन हो या फिर कोई समारोह, आराध्या अपनी परफोर्मेंस से जमकर तारीफें बटोरती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘छावा’ के ये एक्टर बनने वाले हैं पिता, शादी के 3 साल बाद फैंस को दी खुशखबरी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aishwarya Rai bachchan Aaradhya Bachchan Viral Photo Aishwarya rai Bachchan childhood photo aaradhya bachchan carbon copy of aishwarya rai aishwarya rai childhood pics
Advertisment