प्लेन क्रैश में हुई थी इन सितारों की मौत, इस एक्ट्रेस के पेट में तो पल रहा था 2 महीने का बच्चा

Celebs Died in Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. ऐसे में जानते हैं, उन सेलेब्स के बारे में जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.

Celebs Died in Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. ऐसे में जानते हैं, उन सेलेब्स के बारे में जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
plane crash celebs

Celebs Died in Plane Crash

Celebs Died in Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश (Air India Plane Crash) हो गया. अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन में ये हादसा टेक ऑफ करने के तुरंत बाद  हुआ.  हवाई सफर करते समय कोई नहीं सोचता है कि ये सफर उनके लिए आकिरी साबित हो सकता है.  ऐसे हादसे कई बार फिल्मी सितारों की जान ले चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. इनमें से एक एक्ट्रेस तो दो महीने की प्रेग्नेंट थी. 

Advertisment

तरुणी सचदेव (Taruni Sachdev)

taruni

इस लिस्ट में मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी सचदेव का नाम शामिल है. तरुणी महज 14 साल की थी, जब उनकी मौत हो गई. 14 मई 2012 को तरुणी का प्लेन नेपाल में क्रैश हुआ था. एक्ट्रेस के साथ ये हादसा उनके जन्मदिन के दिन ही हुआ था. 
तरुणी सचदेव ने  अमिताभ बच्चन संग 'पा' फिल्म में काम किया था. 

सौंदर्या (Soundarya) 

soundra

अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत भी हैलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी.  सौंदर्या ने राजनीति में कदम रख लिया था और वो 17 अप्रैल 2004 को बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से करीमनगर जा रही थीं  तभी उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौंदर्या उस समय दो महीने की प्रेग्नेंट थी. 

इंदर कुमार (Inder Kumar) 

inder kumar

फिल्म नदिया के पार फेम एक्टर इंदर ठाकुर की साल 1985 में एयर इंडिया के विमान कनिष्क-182 के क्रैश होने से मौत हो गई थी. ये प्लेन एक आतंकी साजिश के कारण क्रैश हुआ था. इस क्रैश में उनके पूरे परिवार का निधन हो गया था.

रानी चंद्रा (Rani Chandra)

rani s

इस लिस्ट में मशहूर मलयालम एक्ट्रेस रानी चंद्रा का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस का साल 1976 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 के प्लेन क्रैश में निधन हो गया था. इस हादसे में उनकी मां और तीनों बहनों की भी मौत हो गई थी. एक्ट्रेस रानी चंद्रा को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म स्वप्नादनम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख, सनी देओल ने कहा- 'उनकी आत्मा को शांति मिले'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Air India plane soundarya bollywood celebrity Air india plane crash Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News Gujarat plane crash celebs plane crash death Taruni Sachdev
      
Advertisment