/newsnation/media/media_files/2025/12/23/ahaan-aneet-2025-12-23-09-30-29.jpg)
Ahaan-Aneet Photograph: (Aneet Padda (Instagram))
Aneet Padda Post for Ahaan Panday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म सैयारा से डेब्यू करने वाले एक्टर अहान पांडे ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. पहली ही फिल्म में अहान को लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं, फिल्म में उनके साथ नजर आई अनीत पड्डा की मासूमियत से भी लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं, 23 दिसंबर को अहान पांडे अपना 28वां बर्थडे (Ahaan Panday Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में उनकी खास दोस्त अनीत ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. अनीत का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
अनीत ने शेयर की अनसीन फोटोज
अनीत पड्डा ने अहान पांडे (Ahaan Panday) के बर्थडे पर कई अनसीन फोटोज शेयर की है. एक फोटो में तो अहान अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ फोटोज में अहान मस्ती करते तो कुछ में अनीत के साथ प्यारा मूमेंट शेयर करते दिख रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए अनीत ने लिखा- 'मैंने भविष्य देखा है. मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो तो आस-पास से गुजरने वाले लोग मुस्कुराते हैं. वो खुद को रोक नहीं पाते. मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है. अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती है तो दुनिया के रंग बदल जाते हैं. मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं.जिनमें एक अनोखे दिमाग के विचार होते हैं.'
अनीत ने कैप्शन में लुटाया प्यार
अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपने कैप्शन में आगे लिखा- 'मैंने देखा है कि सिक्योरिटी गार्ड ठीक 2 बजे तुम्हारे साथ रोजाना बात करने का इंतजार करता है. मैंने देखा है कि दुनिया रुककर तुम्हें देखती है इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों. इससे पहले कि वह अपनी सैयारा से मूवी स्क्रीन पर मिले. तुम हमेशा से एक स्टार थे दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं. यह सब सच होने वाला है.हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा कि तुम कैसे इंसान हो. दुनिया को तुम्हारा तोहफा देने के लिए धन्यवाद.' वहीं, अनीत का ये पोस्ट देखकर फैंस दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us