सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विवेक ओबरॉय का वीडियो वायरल, लोरेंस बिश्नोई के समाज को लेकर कही ये बात

12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इन्हीं सब चीजों के बीच विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान-विवेक ओबेरॉय

सलमान खान-विवेक ओबेरॉय

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान काफी ज्यादा टूट गए है. वह बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी थे. वहीं मौत के अगले दिन इस मर्डर की जिम्मेदारी गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है. साथ ही एक्टर सलमान खान को फिर से धमकाया है और कहा कि जो भी सलमान खान से दोस्ती करेगा उसका यही हाल होगा. वहीं इन्हीं सब चीजों के बीच विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे  बिश्नोई समाज की तारीफ करते दिख रहे हैं.

Advertisment

विवेक ने की बिश्नोई समाज की तारीफ

विवेक का ये वीडियो पिछले साल फरवरी का है. जब वह दुबई में एक इवेंट में गए थे. वीडियो में विवेक कहते है - गूगल पर बिश्नोई समाज को खोजने की कोशिश करें. ऐसा सीन आपको दुनिया भर में नहीं मिलेगा. हमारे घर समेत हर घर में हम बच्चों को गाय का दूध पिलाते हैं.' 

ये आपको दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा

इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही समुदाय है- बिश्नोई समुदाय, जहां अगर किसी हिरण के बच्चे की मां मर जाती है, तो बिश्नोई माएं उसे अपनी गोद में ले लेती हैं और उसे दूध पिलाती हैं जैसे वे अपने बच्चों को पिलाती हैं. ये आपको दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा.'

यूजर ने किया रिएक्ट

ुकोिरोे्नकसनकत्रुन

वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि यह अपना बदला ले रहे हैं. तो वहीं एक यूजर ने कहां कि 'दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त.' तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'ख़ौफ़ का दूसरा नाम लारेंश बिश्नोई'.

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का रिश्ता 

 सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ताल्लुक बिश्नोई समाज से है. वहीं विवेक ओबेरॉय के साथ सलमान खान की दुश्मनी है, ये भी सबको पता है. ये  बात किसी से भी नहीं छिपी है. 2003 के टाइम विवेक ने सलमान खान पर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की वजह से उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. तब से ही दोनों का रिश्ता खराब है. 

ये भी पढ़ें - करिश्मा ने किया कपूर ख़ानदान की पहचान का खुलासा, राज कपूर से मिलती है सबकी नीली आंखें

 

baba siddique accused Lawrence Bishnoi Community Lawrence Bishnoi actor vivek oberoi Aishwarya Rai and vivek oberoi baba siddique murder case Baba Siddique Murder Baba Siddique Death Vivek Oberoi Vivek Oberoi and Aishwarya Rai affairs Salman Khan vivek oberoi and salman khan fight Baba Siddique
      
Advertisment