Paresh Rawal के बाद, अब Anu Aggarwal ने बताए पेशाब पीने के फायदे

Anu Aggarwal News: एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उन्होंने कहा है कि 'खुद का पेशाब पीने से आप जवान रहते हैं,

Anu Aggarwal News: एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उन्होंने कहा है कि 'खुद का पेशाब पीने से आप जवान रहते हैं,

author-image
Uma Sharma
New Update

Anu Aggarwal News: 90 के दशक की हीरोइन अनु अग्रवाल इस वक्त अचानक से चर्चा में हैं. अनु ने हाल ही में एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उन्होंने कहा है कि 'खुद का पेशाब पीने से आप जवान रहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरी खबर?

परेश रावल के बयान पर मचा था बवाल 

Advertisment

दरअसल, कुछ दिन पहले ही परेश रावल ने पेशाब पीने को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसे लेकर खूब बवाल भी मचा. कई लोगों ने इसका समर्थन किया तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इसकी जमकर आलोचना भी की. लेकिन अनु अग्रवाल ने उनका सपोर्ट करते हुए कुछ ऐसी ही बात कही है. 

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने कहा है कि, 'बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं चाहे यह अज्ञानता हो या फिर जागरूकता की कमी लेकिन पेशाब पीने को आमरोली कहा जाता है. यह एक अभ्यास है जो मैंने भी किया है. यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है लेकिन यह याद रखना और भी ज्यादा जरूरी है कि पूरा मूत्र नहीं पीना चाहिए इसका केवल एक हिस्सा ही पिया जा सकता है. 

चर्चा में आया बयान

यह एंटी एजिंग में आपकी मदद करता है और आपको झुर्रियों से भी मुक्त रखता है. यह एक अद्भुत चीज है. मैंने भी व्यक्तिगत रूप से ऐसा ही किया है. वहीं जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि विज्ञान ऐसी प्रथाओं का समर्थन नहीं करता है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, विज्ञान कितना पुराना है बस 200 साल ही ना लोग तो 10,000 साल पुराने हैं, तो आप किसकी बात सुनेंगे और किसकी नहीं. मैं निश्चित रूप से इसका समर्थन करती हूं. वहीं अब सोशल मीडिया पर अनु अग्रवाल का यह बयान खूब चर्चा में है. लोग तरह-तरह के इस पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर के घर पर पसरा मातम, एक्टर की मां का हुआ निधन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi paresha rawal Actor Paresh Rawal Paresh Rawal interview anu aggarwal anu aggarwal Video paresh rawal drink urine anu aggarwal drunk her urine
Advertisment