कृष्णा अभिषेक की टिप्पणी वायरल होने के बाद आरती सिंह ने प्रेगनेंसी की अफवाहों पर किया रिएक्ट, शेयर किया पोस्ट

आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खत्म करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया है जिसमे उन्होंने स्पष्ट किया कि वो अभी बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं.

आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खत्म करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया है जिसमे उन्होंने स्पष्ट किया कि वो अभी बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
fdeddfe

Aarti Singh Spills The Beans On Pregnancy Rumours: एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. हाल ही में भाई-बहन की जोड़ी कृष्णा अभिषेक और आरती एक कार्यक्रम में साथ नजर आए थे, जहां कृष्णा ने आरती की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की थी, जिसके कारण उनकी प्रेगनेंसी की अफवाह तेजी से फैलने लगी थी. अब, आरती सिंह ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक नोट शेयर किया है.

Advertisment

आरती का नोट 

dedfcedfc

आरती ने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह अभी बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं. उन्होंने बताया 'कृष्णा भैया की मजेदार टिप्पणियां प्यार और उत्साह से भरी थीं, अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं थी, उन्होंने सभी को यह भी आश्वासन दिया कि भगवान की कृपा से वह और उनके पति दीपक अच्छे हैं और खुशी-खुशी अपने सफर का आनंद ले रहे हैं, जब सही समय आएगा, तो कृष्णा भैया  की मामू बनने की इच्छा पूरी हो जाएगी.'

कृष्णा अभिषेक ने दिया आरती सिंह की प्रेग्नेंसी का इशारा

कुछ दिन पहले, पैपराजी के साथ अपनी आगामी परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए, कृष्णा ने उत्साह के साथ शेयर किया, 'कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स का तीसरा सीजन आ रहा है और क्या चाहिए? 'ओएमजी' का 11 वां सीजन आ रहा है और भी मेरी 'वेलकम' पिक्चर आ गई है अक्षय सर के साथ। और क्या चाहिए.' 

बातचीत के दौरान उन्होंने मजाक में आरती की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'और इनका भी आ रहा है... गाड़ी आ रही है जो बाहर खड़ी हुई है, उसमें हम बैठ के जाएंगे, अभी शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया है, अभी एन्जॉय करो लाइफ को.' एक चंचल मोड़ जोड़ते हुए, उन्होंने गर्भवती पेट के इशारे की नकल की और मजाक में कहा, 'हमको न्यूज सुनाओ के वो कब आ रहा है' जिससे आरती शरमा गई और आसपास मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगे थे.

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi actress arti singh krushna abhishek Arti Singh मनोरंजन की खबरें Krushna Abhishek comedy Aarti singh krushna arti singh husband Aarti Singh Pregnancy
      
Advertisment