/newsnation/media/media_files/2025/06/20/after-karisma-kapoor-now-actress-reema-lagoo-ex-husband-passed-away-know-when-and-where-funeral-was-2025-06-20-09-45-30.jpg)
Reema Lagoo Ex Husband Vivek Lagoo Passed Away: इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ गई है. जहां कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हुआ था, तो वहीं कुछ दिन बाद करिश्मा के साथ काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस रीमा लागू के भी एक्स पति विवेक लागू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
आपको बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू ने 74 साल की उम्र में गुरुवार को अंतिम सांस ली है. इस दुखद खबर के आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. विवेक लागू के निधन की जानकारी सबसे पहले विकी लालवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. तो आइए जानते हैं कि दिवंगत एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड विवेक लागू कौन थे और उनका अंतिम संस्कार कब किया जाएगा?
Bollywood and Marathi actor-director Vivek Lagoo passed away on June 19, with his funeral scheduled in Mumbai tomorrow morning pic.twitter.com/KEYrY6hW2h
— Vivek Gothi (@gothivivek034) June 19, 2025
कौन थे विवेक लागू?
हम सभी जानते हैं कि रीमा लागू सिनेमा जगत की एक जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं. साथ ही उनके एक्स पति भी विवेक लागू का कनेक्शन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. जी हां, विवेक मराठी फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में काफी एक्टिव रहे हैं. वहीं अगर उनके शोज की बात करें तो उन्हें व्हाट अबाउट सावरकर?, काय केले और अग्ली जैसी फिल्मों और शो में देखा जा चुका है. एक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने बतौर निर्देशक भी अपनी अच्छी पहचान बनाई थी.
जानिए कब होगा अंतिम संस्कार?
विवेक लागू के इस तरह अचानक निधन का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही उनके परिवार की तरफ से भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक लागू का अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार सुबह ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पिता थे सुपरस्टार, भाई भी है फेमस हीरो, लेकिन एक गलत फैसले ने इस एक्टर को इंडस्ट्री से कर दिया गुमनाम