Advertisment

दीपिका-रणवीर के बाद अब इस कपल के घर गूंजी किलकारियां, पहले बच्चे का किया स्वागत

हाल ही में बॉलिवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने है. हाल ही में एक और कपल के घर किलकारी गूंजी है. पैरेंट्स बनने के बाद कपल को फैंस के साथ ही काफी सारे सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
तनुज और तान्या (Social Media)

तनुज और तान्या (Social Media)

Advertisment

हाल ही में बॉलिवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने है. हाल ही में एक और कपल के घर किलकारी गूंजी है. बॉलीवुड की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे और एक्टर तनुज विरवानी के घर भी बेटी ने जन्म लिया है. तनुज ने पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमारी बेबी गर्ल यहां है. तनुज और तान्या, 24 सितंबर 2024. वहीं एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि, 'आज हमारे जीवन के रेस्ट का पहला दिन है.'

शादी के 9 महीने बाद दी गुड न्यूज 

तनुज विरवानी और तान्या जैकब शादी के 9 महीने के बाद ही मां-बाप बन गए हैं. कपल ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. वहीं शादी के 9 महीने बाद ही उनके घर में राजकुमारी आ गई है. उनकी राजकुमारी के आने से तान्या और तनुज की फैमिली में काफी खुशहाल माहौल बना हुआ है. 

सोशल मीडिया पर मिल रहीं बधाइयां  

पैरेंट्स बनने के बाद कपल को फैंस के साथ ही काफी सारे सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. तनुज की मां रति अग्निहोत्री काफी मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं. रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी के बेटे तनुज का जन्म 29 नवंबर 1986 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था.

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं तनुज 

37 साल के हो चुके तनुज ने अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. तनुज को 'इनसाइड एज' और 'कोड एम' जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में देखा गया है. वे सनी लियोनी की फिल्म 'न नाइट स्टैंड' में भी नजर आ चुके हैं. वहीं इसी साल आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में भी तनुज ने काम किया था.

ये भी पढ़ें - 'हाउसफुल 5' के सेट से सामने आई तस्वीरें, अक्षय कुमार के साथ नजर आए ये स्टार्स

ये भी पढ़ें - Neha Kakkar का पति से हो रहा तलाक? रोहनप्रीत सिंह ने बताई सच्चाई, कहा- 'हम अपने हिसाब से...'

Tanya Jacob Tanuj Virwani Tanya Jacob wedding tanuj virwani daughter tanuj virwani and tanya jacob tanuj virwani news tanuj virwani welcome baby girl tanuj virwani baby girl Tanuj Virwani Wedding
Advertisment
Advertisment
Advertisment