शाॅकिंग! सलमान खान को लगा एक और झटका, काले हिरण शिकार के बाद अब बिश्नोई समाज ने लगाया ये गंभीर आरोप

Bishnoi Samaj on Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में आए दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है. इसी बीच हाल ही में बिश्नोई समाज ने सलमान खान पर एक और गंभीर आरोप लगाया है.

Bishnoi Samaj on Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में आए दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है. इसी बीच हाल ही में बिश्नोई समाज ने सलमान खान पर एक और गंभीर आरोप लगाया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-24T175108.132

Bishnoi Samaj on Salman Khan: सलमान खान इन दिनों काले हिरण का शिकार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई धमकी दे रहा है.बता दें कि सलमान खान को मिलने वाली धमकियों का ये सिलसिला नया नहीं है, इससे पहले भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकियां मिलती रही है. दोनों के बीच की दुश्मनी काला हिरण शिकार को लेकर है.

Advertisment

1998 से चल रहा काला हिरण शिकार का मामला

ये मामला साल 1998 का है, जब जोधपुर में सलमान खान फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान सलमान खान पर आरोप लगाया गया था कि वो अपने साथी कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे , करिश्मा कपूर के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया. 

चश्मदीद ने किए कई खुलासे

बीते दिनों काला हिरण शिकार के चश्मदीद हीरालाल (गवाह) सामने आए और उन्होंने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. हीरालाल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'हम सब ने देखा कि सलमान खान के हाथ में पिस्तौल थी. रात के 12 बजे हम सब ने सलमान खान का पीछा किया था.हमने उनको घोड़ा फार्म हाउस पर हिरण का मांस पकाते सरेआम पकड़ा था.  

बिश्नोई समाज ने सलमान पर लगाया एक और गंभीर आरोप

इसी इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई समाज के एक आदमी ने सलमान खान पर एक और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने सलमान खान को देशद्रोही कह दिया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान देशद्रोही है. वह दाउद की गैंग के लिए काम करता है. बिश्नोई समाज द्वारा लगाए गए इस आरोप ने लोगों को हैरान कर दिया है. फिलहाल बिश्नोई समाज द्वारा लगाए गए इस आरोप पर अभी खान परिवार में से किसी भी सदस्य ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी की पत्नी को शादी के सालों बाद भी ससुराल में नहीं मिला बहू का दर्जा, सुनाई आपबीती

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan latest-news Gangster Lawrence Bishnoi
      
Advertisment