Advertisment

AP Dhillon: बनिता संधू के बाद एपी ढिल्लों का नया रोमांस, पार्टी में दिखीं नई गर्लफ्रेंड

मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों अपने म्यूजिक के लिए नहीं बल्कि अपनी डेटिंग की खबरों के लिए वायरल हो रहे हैं. खबर है कि सिंगर बनिता संधू से ब्रेकअप के बाद वह एक नाइजीरियन सिंगर को डेट कर रहे हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
AP Dhillon THUM

बनिता संधू के बाद एपी ढिल्लों का नया रोमांस, पार्टी में दिखीं नई गर्लफ्रेंड

Advertisment

इंडो-कैनेडियन रैपर और पंजाबी म्यूजिक के फेमस सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों अपने म्यूजिक से ज्यादा अपने डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी एक नई गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिससे उनके फैंस में हलचल मच गई है. आइए, जानते हैं इस नए रोमांस के बारे में.

बनिता संधू से ब्रेकअप और नई शुरुआत

पिछले कुछ समय से एपी ढिल्लों का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ जुड़ा हुआ था. हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. एपी अब नाइजीरियन सिंगर आयरा स्टार को डेट कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में एक पार्टी के दौरान दोनों को कोजी होते हुए देखा गया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

पार्टी की तस्वीरों से बढ़ी चर्चाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपी और आयरा न्यूयॉर्क की एक पार्टी में साथ में काफी खुश नजर आ रहे थे. उनकी कैमिस्ट्री को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं है कि दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने का आनंद ले रहे हैं. पार्टी की तस्वीरें उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं, और लोग यह जानने के लिए एक्साइटमेंट हैं कि क्या सच में ये दोनों एक रिश्ते में हैं.

WhatsApp Image 2024-09-22 at 8.31.51 PM

एपी का म्यूजिक करियर

जहां एक ओर एपी का निजी जीवन सुर्खियों में है, वहीं उनका म्यूजिक करियर भी शानदार चल रहा है. उनके कई गाने जैसे "बाउन मुंडे," "इंसेन," "दिल नू, और "विद यू बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. एपी की आवाज में ऐसा जादू है कि वह अपने फैंस का दिल जीतने में सफल रहते हैं. 

भारत में आने वाला लाइव कंसर्ट

एपी ने हाल ही में इंडिया में एक कंसर्ट आयोजित करने का भी ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जल्द ही टूर होगा... मैं अपने घर आ रहा हूं." हालांकि, कंसर्ट की तारीखों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उनके फैंस इसके लिए एक्साइटमेंट हैं. एपी ढिल्लों का नया रोमांस और उनकी म्यूजिक दोनों ही दिलचस्प हैं. क्या आयरा स्टार उनके जीवन की नई साथी बनेंगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनके फैंस को उनकी म्यूजिक और आने वाले कंसर्ट का बेसब्री से इंतजार है.

AP Dhillon singer AP Dhillon Video AP Dhillon ap dhillon news AP Dhillon Girlfriend ranveer ap dhillon dance AP Dhillon firing AP Dhillon controversy AP Dhillon dating ranveer singh and ap dhillon
Advertisment
Advertisment
Advertisment