वनराज शाह और अनुपमा ने शो 'अनुपमा' की शुरुआत की थी. उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. वहीं फिर शो में मेन लीड एक्टर के तौर पर अनुज कपाड़िया यानी की गौरव खन्ना की एंट्री हुई. जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी खूब प्यार दिया. वहीं हाल ही में शो से वनराज शाह ने अलविदा कह दिया था. जिसके बाद अब अनुज कपाड़िया ने भी शो को विदाई दे दी है.
रुपाली गांगुली ने की पोस्ट शेयर
उनकी विदाई से लोग काफी ज्यादा उदास है. वहीं अब अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए है कि एक्ट्रेस भी शो से विदाई ले रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को जन्मदिन की बधाई दी.
राजन शाही को किया विश
रुपाली गांगुली अपनी इंस्टा पोस्ट में अपने और राजन शाही के पुराने फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में रुपाली गांगुली राजन शाही पर प्यार लुटा रही हैं. इसके साथ ही रुपाली गांगुली ने कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी. रुपाली गांगुली ने लिखा, मेरे शो निर्देशक से लेकर निर्माता बनने तक राजन शाही ने मेरी जिंदगी में एक अहम सफर तय किया है. बीते 24 साल से मैं राजन शाही को जानती हूं. पिछले चार सालों में जो मेरी जिंदगी में बदलाव आया है वो राजन शाही की वजह से ही है.
मैं 10 कदम पीछे
रुपाली गांगुली ने माना है कि मुझे अभिनेता बनने से लेकर मुझे इतना बड़ा मंच और पहचान दिलाने तक हर जगह राजन शाही ने अमह भूमिका निभाई है. मैं 10 कदम पीछे करती हूं तो वो मुझे 20 कदम आगे धक्का देते हैं. मैं सालों से मुझे चीजें सिखा रहे हैं. रुपाली गांगुली ने आगे लिखा, मैं अक्सर उनके आगे एक बच्चा होती हूं. मुझे पता है चाहे हालात कुछ भी हों लेकिन वो मेरा साथ कभी नहीं छोड़ने वाले. आपका मेरे साथ होना ही मेरे लिए काफी है. मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं.
अनुपमा मेरे लिए केवल एक शो नहीं
इसके बाद उन्होंने लिखा- अनुपमा मेरे लिए केवल एक शो नहीं है. वो मेरे लिए एक इमोशन है जिसे में भुला नहीं सकती. मैंने कभी भी राजन शाही को अपना दोस्त नहीं माना है. दोस्ती की रेखा जल्द ही धुंधली दिखने लग जाती हैं. मैं सच में आपका बहुत सम्मान करती हूं. मैं आज अपने गुरूजी को जन्मदिन की बधाई देना चाहती हूं. मैं आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य, सुख और शांति की कामना करती हूं. उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए है. लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस शो से विदाई ले रही है, लेकिन ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान के शो में रजत दलाल ने खोया अपना आपा, दिग्विजय सिंह राठी पर उठाया हाथ