/newsnation/media/media_files/tZn6s0DRBfKm4Ne9H4aG.jpg)
टीवी पर लौट रहीं स्मृति
Smriti Irani comeback on TV: स्मृति ईरानी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने कभी टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2000 में स्मृति ने एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी विरानी' का लीड रोल प्ले किया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई. हालांकि लंबे समय से स्मृति ईरानी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में एक्टिव हैं. इसी बीच स्मृति ईरानी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है, जिसे सुनकर आप सब खुशी से झूम उठेंगे.
टीवी पर लौट रहीं स्मृति
दरअसल, खबर है कि टीवी की तुलसी यानी स्मृति ईरानी ने दोबारा टीवी पर वापसी करने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सालों बाद स्मृति ईरानी फिर से टीवी पर अपना जादू चलाने आ रही हैं. वहीं जिस शो से स्मृति टीवी पर वापसी करने की तैयारी में है, उसका नाम सुनकर आप सब हक्का-बक्का हो जाएंगे.
इस शो से करेंगी कमबैक!
खबर है कि स्मृति ईरानी टीवी के सबसे हिट शो 'अनुपमा' में एंट्री करने वाली हैं. इस शो में उनका एक केमियो रोल होगा जो कि कहानी को आगे बढ़ाएगा. यानी कि आने वाले दिनों में स्मृति ईरानी रुपाली गांगुली के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. स्मृति ईरानी अनुपमा के सेट पर जल्द ही शूटिंग का आगाज करेंगी. स्मृति ईरानी को लेकर सामने आई इस खबर ने उनके फैंस की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. फैंस लंबे समय बाद एक्ट्रेस को टीवी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि सालों पहले राजनीति में आने के लिए स्मृति ईरानी ने टीवी से दूरी बना ली थी. अब स्मृति ईरानी एक बार फिर से अपने फैंस का मनोरंजन करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि इस बारे में अब तक ना तो स्मृति और ना ही मेकर्स की तरफ से कोई बयान आया है. साथ ही उनके किरदार को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढे़ं- मशहूर डायरेक्टर ने लिया Lawrence Bishnoi से पंगा, कहा- वो जेल में बैठकर सरेआम करवा रहा मर्डर, और पुलिस...