Aftab Shivdasani ने ड्रग्स लेने वाली बात पर तोड़ी चुप्पी, खुद बताई सच्चाई

Aftab Shivdasani on Drug Rumours: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ‘मस्ती 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच आफताब ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में फैलाए जाने वाले ड्रग्स रूमर्स पर पहली बार खुलकर बात की.

Aftab Shivdasani on Drug Rumours: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ‘मस्ती 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच आफताब ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में फैलाए जाने वाले ड्रग्स रूमर्स पर पहली बार खुलकर बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aftab Shivdasani breaks silence on drugs

Aftab Shivdasani

Aftab Shivdasani on Drug Rumours: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मस्ती 4’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का हाल ही में जारी हुआ धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया. इसी बीच आफताब ने एक इंटरव्यू दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जी हां, इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बारे में फैलाए जाने वाले ड्रग्स से जुड़े रूमर्स पर पहली बार खुलकर बात की. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा? 

Advertisment

ड्रग्स लेने की अफवाह पर आफताब का रिएक्शन

आपको बता दें कि हाल ही में ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू में आफताब शिवदासानी ने ड्रग्स से जुड़े आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके बारे में सुना गया सबसे फनी रूमर है. जी हां, जब उनसे पूछा गया कि वो ऐसी अफवाहों से कैसे शांत रहते हैं, तो एक्टर ने कहा, 'जिंदगी में जल्दी ही सीख लिया कि सच आवाज नहीं करता. सच हमेशा साइलेंट रहता है और उसे खुद को प्रूव करने की जरूरत नहीं होती. अगर यह बात मन में रखो, तो किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.'

उन्होंने आगे कहा कि वो अपने बारे में चल रही झूठी बातों पर कभी बयान नहीं देते. एक्टर ने कहा, 'मैं एक कान से सुनता हूं और दूसरे से निकाल देता हूं. जो झूठ है, उस पर नींद क्यों हराम करूं? मुझे पता है मेरी सच्चाई क्या है. जो लोग मायने रखते हैं, वे जानते हैं. चाहे मैं करूं या न करूं, अगर कोई मानना चाहे कि मैंने किया है, तो वह मानेगा ही इवन अगर मैं रूफटॉप से चिल्ला दूं कि ‘भैया, मैंने नहीं किया.'

सेट पर अटिट्यूड दिखाने की बात को किया खारिज

सेट पर अटिट्यूड दिखाने से जुड़े सवाल पर भी आफताब ने स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर मैं सेट पर अटिट्यूड दिखाता, तो इंडस्ट्री में टिक ही नहीं पाता. मेरे ढेर सारे दुश्मन बन जाते. लेकिन शुक्र है कि मेरी रेपुटेशन ऐसी है कि लोग मुझे चाहें न चाहें, पर नफरत भी नहीं करते.'

ये भी पढ़ें: इस कपल के सिर सजा पति पत्नी और पंगा की जीत का ताज, मिली अनोखी लड्डुओं वाली ट्रॉफी

Aftab Shivdasani Aftab Shivdasani news Mastiii 4
Advertisment