Mahavatar Narsimha: धार्मिक आस्था और अद्भुत विजुअल्स से सजा क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिंह का ट्रेलर हुआ रिलीज

Mahavatar Narsimha: ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक अहम कथा को भव्य अंदाज में पेश किया गया है. कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है,जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं.

Mahavatar Narsimha: ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक अहम कथा को भव्य अंदाज में पेश किया गया है. कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है,जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
narshima

Mahavatar Narsimha Photograph: (social media)

Mahavatar Narsimha:  क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा', जिसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है, वाकई एक अनोखा सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है इसकी भव्यता, विजुअल अपील और दमदार कहानी इसे खास बनाती है. हाल ही में मेकर्स ने 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' की ऐतिहासिक घोषणा की थी. अब इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह वाकई बेहतरीन और शानदार है.

Advertisment

भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला

इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक अहम कथा को भव्य अंदाज में पेश किया गया है. कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं और जिनका सामना होता है उनके नास्तिक पिता हिरण्यकश्यप से, जिसे भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला है. ट्रेलर में आस्था की दहाड़ दिखाई देती है, जब   भगवान विष्णु के अवतार, महावतार नरसिम्हा का जन्म होता है. प्रह्लाद की रक्षा के लिए उनका अवतरण इस कथा को दिव्य बना देता है.

शानदार विजुअल्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड स्कोर से सजा ये ट्रेलर वाकई लाजवाब है. लग ही नहीं रहा कि कोई फिल्म देख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कहानी को जी रहे हैं. अपने इतिहास की इतनी जबरदस्त कहानी पहले कभी स्क्रीन पर ऐसे नहीं देखी गई है.

महागाथा दुनिया के सामने लाने को तैयार

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने कहा, "अब दहाड़ने का वक्त आ गया है! पूरे 5 साल की मेहनत के बाद हम श्री नरसिम्हा और श्री वराह की महागाथा दुनिया के सामने लाने को तैयार हैं. हर एक फ्रेम, हर एक पल, हर एक धड़कन इस दिव्य कहानी को जिंदा करने में लगी है. तैयार हो जाइए एक ऐसे विजुअल मास्टरपीस के लिए जो आपको निशब्द कर देगा! नरसिम्हा की दहाड़ आ रही है... और ये सब कुछ बदलने वाली है!"

सपना सच होता दिख रहा

डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, "महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है, और वो भी वृंदावन की पवित्र धरती पर, जहां इसे श्रद्धेय इंद्रेश जी महाराज ने लॉन्च किया. इससे शुभ शुरुआत और क्या हो सकती थी! ये हमारा सपना था कि भारत की संस्कृति और विरासत को आज के दौर की मीडिया और स्क्रीन के जरिए जिंदा रखा जाए और आज वो सपना सच होता दिख रहा है."

दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी फिल्म 

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037). ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.

क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया 

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग- अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है. इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और  पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा.

(रिपोर्ट: सोनाली सिन्हा)

bollywood Mahavatar Narsimha
      
Advertisment