Adnan Sami की मां का हुआ निधन, सिंगर ने फोटो शेयर लिखा भावुक नोट

Adnan Sami Mother Death:अदनान सामी की मां बेगम नौरीन सामी खान का निधन हो गया. सिंगर ने ये दुखद खबर अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
ADNAAN

Adnan Sami Mother Death

Adnan  Sami Mother Death: मनोरंजन इंडस्ट्री से लगातार दुख की खबरें आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा और हिमेश रेशमिया के पिता के बाद अब मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां का निधन हो गया है. सिंगर की मां  बेगम नौरीन सामी खान ने 77 साल की उम्र में अंतिम सास ली है. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी मां की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी जन्मतिथि और निधन की तारीख लिखी हुई है. फोटो पर लिखा है- 'बेगम नौरीन सामी खान, 1947-2024'. वहीं, सिंगर ने इस फोटो के साथ भावुक नोट भी लिखा है.

Advertisment

अदनान ने लिखा भावुक नोट

सिंगर अदनान सामी ने अपनी मां की एक फोटो शेयर कर भावुक नोट लिखा- 'मैं बहुत दुख के साथ हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन के बारे में बता रहा हूं. इस समय हम गहरे दुख में डूबे हुए हैं. वह एक अविश्वसनीय महिला थीं, जिन्होंने अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्यार और खुशी साझा की। हम उन्हें बहुत याद करेंगे. कृपया उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें। अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में दें.आमीन.' वहीं एक्टर के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी संवेदना जता रहे हैं.

अदनान सामी का आखिरी बॉलीवुड गाना 

बता दें, अदनान सामी पाकिस्तानी सिंगर हैं और उन्होंने भारत में भी कई हिट गाने गाए हैं. अदनान का आखिरी बॉलीवुड गाना 'भर दो झोली मेरी' था, जो सलमान खान की 2015 की ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' में दिखाया गया था. लेकिन अब 9 साल के बाद सिंगर फिर ने गाना गाने जा रहे हैं. म्यूजिकल हॉरर फिल्म कसूर में एक रोमांटिक ट्रैक को अदनान अपनी आवाज देने वाले हैं. वह सिंगर पायल देव के साथ ये गाना गाएंगे, गाने में आफताब शिवदासानी, उर्वशी रौतेला और पंजाबी स्टार जस्सी गिल नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Viral Video: Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट में किसके आगे झुकाया सिर, जमीन पर बैठे सिंगर को बदले में मिली KISS

Adnan Sami Begum Naureen Sami Khan Adnan Sami Mother Death
      
Advertisment