New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/EMOUmc6V11sdi2KhQKpu.jpg)
Rani Mukerji Aditya Chopra
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rani Mukerji Aditya Chopra
Rani Mukerji On Aditya Chopra: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी आइकॉनिक फिल्म के निर्देशक और 'वॉर', 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता आदित्य चोपड़ा निजी जिंदगी में बेहद शांत, मीडिया से दूर और लाइमलाइट से बचने वाले व्यक्ति माने जाते हैं. वहीं आज 21 मई को आढ़तिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको उनके इस खास दिन कुछ ऐसा बताते हैं, जिसका खुलासा खुद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने किया था. इसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी 2014 में हुई थी. दोनों इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पावरफुल कपल्स में से एक हैं. हालांकि आदित्य हमेशा कैमरों से दूरी बनाए रखते हैं, वहीं रानी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए थे.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी से पूछा गया था कि क्या आदित्य चोपड़ा ने पैपराजी के सामने आने और फोटोज खिंचवाने का फैसला कर लिया है? इसका जवाब देते हुए रानी ने कहा था कि वो रोजाना अपने फोन पर आदित्य की फोटोज लेती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति को फोटो खिंचवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
रानी ने बताया कि आदित्य को गुमनाम रहना पसंद है, क्योंकि एक फिल्म निर्माता के तौर पर वह अपने दर्शकों से जुड़े रहना चाहते हैं और बिना किसी की नजर में आए ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि यही वजह है कि वह नहीं चाहते कि उनकी तस्वीरें शेयर की जाएं.
रानी ने कहा, इसलिए वो मुझे हर दिन कोसता है, क्योंकि जिस दिन से उसने मुझसे शादी की है, मुझे लगता है कि उसकी तस्वीरें हर जगह चक रही हैं, जिससे वो नफरत करता है.' उन दिनों ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.