Advertisment

अदिति राव हैदरी ने रचाई गुपचुप शादी, सामने आईं तस्वीरें, दुल्हन की सादगी ने जीता दिल

Aditi Rao Hydari get married : अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने गुपचुप मंदिर में शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (18)

अदिति राव हैदरी ने रचाई गुपचुप शादी

Advertisment

Aditi Rao Hydari get married: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद रंगनायकस्वामी मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है. इस बात की जानकारी कपल ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके दी है. इन तस्वीरों में नई-नवेले शादीशुदा कपल बेहद खुश और प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

दुल्हन की सदगी ने जीता दिल

कपल ने अपनी शादी की लगभग 10 तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दुल्हन बनीं अदिति राव हैदरी गोल्डन साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए, सिंपल से लुक में वो सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. अदिति के इस सादगी भरे अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. तो वहीं दूल्हा बने सिद्धार्थ सफेद कुर्ता-धोती में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. अदिति और सिद्धार्थ की इन तस्वीरों में एक में वो मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं जहां पीछे खड़ी 4 महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देती दिख रही हैं. तो वहीं एक तस्वीर में कपल शादी की रस्म पूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दोनों के गले में वरमाला है और वो हाथ जोड़कर बैठे हुए हैं.

 

एक-दूजे पर यूं लुटाया प्यार

वहीं बाकी तस्वीरों में कपल रोमांटिक भरे अंदाज में एक-दूजे संग पोज देते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक-दूजे की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं. अपनी शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है- 'आप मेरे सूरज, चांद और मेरे सभी सितारे हो... अनंत काल तक मेरे पिक्सी सोलमेट बने रहना… हंसते रहना, कभी बड़े न होना, अनंत प्रेम, प्रकाश और जादू, मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू.'अदिति और सिद्धार्थ की शादी की खबर ने उनके फैंस के बीच खुशियों की लहर ले आई है. इन तस्वीरों पर तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को शादी की बधाइंयां दे रहे हैं.

 

ये भी पढ़ेंः Aditi Rao Wedding: गोल्डन साड़ी-नथिनी-गजरा पहन दुल्हन बनीं अदिति राव, वेडिंग फोटोज Viral

entertainment Aditi Rao Haidri bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment