45 साल की इस हसीना ने जेल में बिताए दिन, कैदियों के बीच सीखी असली एक्टिंग

Bachchan Family Bahu: इस लेख में हम उस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2 साल जेल में रहकर एक्टिंग के गुर सीखे. हाल में पाताल लोक 2 में भी अभिनेत्री नजर आई हैं.

Bachchan Family Bahu: इस लेख में हम उस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2 साल जेल में रहकर एक्टिंग के गुर सीखे. हाल में पाताल लोक 2 में भी अभिनेत्री नजर आई हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tillotama shome

Image Source- Instagram

Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इन दिनों एक हसीना अपनी एक्टिंग से ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस ने कोई एक्टिंग ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि जेल में रहकर  एक्टिंग सीखी है. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में एक जेल में कैदियों के साथ समय भी बिताया था. चलिए जानते हैं कौन हैं ये हसीना.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि फिल्म मॉनसून वेडिंग से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस  तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome)  हैं. उन्होंने कोटा फैक्टरी, मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम और लस्ट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस जो भी किरदार निभाती हैं, उस पर पूरा जान लगा देती है. उन्होंने  न्यूयॉर्क में कैदियों की साइकोलॉजी की स्टडी की है. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने न्यूयॉर्क की रिकर्स आइलैंड जेल में कई दिन बिताए हैं. एक्ट्रेस ने खुद बाताया की असली एक्टिंग क्या होती है वो उन्होंने कैदियों के बीच रहकर सीखी. इस दौरान उनकी मुलाकात  उन कैदियों से भी हुई जिन पर हत्या का आरोप था.

जया बच्चन से है कनेक्शन

बता दें, एक्ट्रेस  तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी गहरा नाता है. दरअसल, जया बच्चन (Jaya Bachchan) की बहन रीता भादुड़ी (Nita Bhaduri) की बहू हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो वो बच्चन परिवार की बहू भी कहलाएंगी. तिलोत्तमा शोम ने साल 2015 में नीता भादुड़ी के बेटे कुणाल से शादी की है. उनकी शादी में बिग बी का परिवार भी शामिल हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो  तिलोत्तमा शोम को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नागालैंड पुलिस अधिकारी मेघना बरुआ का रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें- KBC: 1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा 'Titanic' से जुड़ा ये सवाल, जवाब नहीं दे पाई 12 साल की बच्ची

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Jaya Bachchan Bachchan Family bachchan family latest Tillotama Shome Tillotama Shome marriage
      
Advertisment