एक्ट्रेस ने 50 रुपए के लिए अंबानी परिवार की शादी में परोसा था खाना, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Actress serve food in Ambani wedding: आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है. हालांकि अब वो एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं.

Actress serve food in Ambani wedding: आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है. हालांकि अब वो एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-24T190359.466

एक्ट्रेस ने 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

Actress serve food in Ambani wedding:अबांनीज की शादियां हो या पार्टी वो हमेशा से ही मशहूर रही हैं. उनके यहां कोई भी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें बॉलीवुड के फेमस स्टार्स भी शामिल होते हैं. इस दौरान स्टार्स का एक से बढ़कर एक आउटफिट देखने को मिलता है.हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि अंबानी की पार्टी में एक एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं, जो उनके यहां हुई शादी में मेहमान बनकर नहीं, बल्कि खाना परोसने के लिए आई थीं. 

एक्ट्रेस ने तंगहाली में परोसा खाना

Advertisment

जी हां, ये सुनकर आप सब हैरान जरूर हुए होंगे, लेकिन ये सच है कि अंबानी की शादी में एक गरीबी और तंगहाली झेल रही एक एक्ट्रेस केवल 50 रुपये में खाना परोसने के लिए शामिल हुई थीं, लेकिन आज स्थिति अलग है. ये एक्ट्रेस लग्जिरियस लाइफ जीती है और ये फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) हैं. 

50 रुपये लिए अंबानी की शादी में खाना किया सर्व

राखी सावंत अपनी एक्टिंग से ज्यादा अजीबोगरीब बयानों और हरकतों के कारण मीडिया में छाई रहती हैं. लेकिन आपको बता दें कि आप सबको एंटरटेन करने वाली राखी सावंत का बचपन बेहद अभावों में गुजरा था. राखी ने महज 11 साल की उम्र में अंबानी परिवार की शादी में खाना परोसा था. इस बात का खुलासा खुद राखी ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि अनील अंबानी और टीना अंबानी की शादी में केवल 50 रुपये के लिए वह लोगों को खाना सर्व की थीं.

आज हैं करोड़ों की मालकिन

लेकिन एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और कई सालों तक कड़ा संघर्ष किया. फिर उन्हें फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में एक किरदार निभाने जो काफी मशहूर हुआ. इसके बाद उन्होंनेबॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए. जो ब्लॉकस्टर हिट भी रहे. आज राखी सावंत करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं और उनका मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान बंगला भी है. इसके अलावा राखी सांवत कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं. भले ही राखी अब फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन वह ऐड शूट, ब्रांड प्रमोशन के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए काफी मोटी कमाई करती हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत आज अपने दम पर 37 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति बना चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- IPL Auction में 110 करोड़ लेकर पहुंची प्रीति जिंटा, इन खिलाड़ियों पर की पैसों की बारिश

latest-news actress rakhi sawant rakhi sawant net worth Happy Birthday Rakhi Sawant Entertainment News in Hindi Rakhi sawant ambani wedding Bollywood News
Advertisment