'मेरा पति सबके साथ सो चुका है', इस एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड को लेकर किए थे चौंकाने वाले खुलासे

Actress On Ex Husband: एक एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद से उनके पति के रंग-ढंग बदलने लगे थे और वो अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर मुझे टॉर्चर करता था.

Actress On Ex Husband: एक एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद से उनके पति के रंग-ढंग बदलने लगे थे और वो अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर मुझे टॉर्चर करता था.

author-image
Uma Sharma
New Update
actress Mandana Karimi shocking story about her husband she said My husband slept with everyone........

Mandana Karimi On Ex Husband

Actress On Ex Husband: कई बार स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे किस्से शेयर करते हैं, जिन्हें सुनकर शॉक्ड लग जाता है. इसी बीच एक एक्ट्रेस का बयान फिर से सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने बताया था कि वो मुस्लिम हैं और उन्होंने हिंदू से शादी की थी, लेकिन शादी के बाद उसने मुझे अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर टॉर्चर किया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने पति को लेकर किए थे कई खुलासे

आपको बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि मंदाना करीमी हैं. जी हां, जब एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप में पहुंची थी, तो उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ और अपने पति के बारे में बात की थी. उन्होंने गौरव गुप्ता को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे, जिन्हें सुनकर हर दंग रह गया था. 

कई सालों तक किया था डेट

शो में मंदाना ने बताया था कि 'उन्होंने महज 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी. शादी से पहले उन्होंने ढाई साल तक गौरव गुप्ता को डेट भी किया था. डेट करने के बाद सगाई की और उसके सात महीने बाद शादी कर ली.' एक्ट्रेस ने बताया था कि 'उनका और गौरव का तलाक 2021 में ही हुआ था, लेकिन काफी वक्त पहले से ही दोनों अलग रह रहे थे.'

दोस्तों के साथ सोता था पति

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि 'शादी के बाद उनका पति उनकी सभी दोस्तों के साथ सोता था. यहीं नहीं बल्कि ससुराल वाल वाले भी उन्हें काफी तंग करते थे.' मंदाना ने कहा कि 'शादी से पहले ससुराल वाले सपोर्ट किया करते थे, लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल गया था.' उन्होंने कहा कि 'उनके ससुराल वाले उन्हें जबरदस्ती मंदिर में पूजा करने और सलवार-कमीज पहनने के लिए कहा करते थे.'

वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें अकेले बाहर तक नहीं जाने देते थे, साथ ही उनपर एक्टिंग को छोड़ने का भी दबाव बनाते थे.  
इसके साथ ही मंदाना ने ये भी आरोप लगाया कि शादी के लिए उनका धर्म परिवर्तन करवाया गया था. 

ये भी पढ़ें: 'आधा बॉलीवुड बिका हुआ', प्रकाश राज ने हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर कसा तंज, कलाकारों की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mandana Karimi Lock Upp mandana karimi mandana karimi husband mandana karimi news mandana karimi video Iranian model Mandana Karimi mandana karimi religion mandana karimi accusations on husband Mandana Karimi Married Life
      
Advertisment