सोनाक्षी से लेकर रकुलप्रीत तक ये हसीनाएं सुसराल में मना रहीं पहली दिवाली, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम

Actress First Diwali After Marriage: इस साल कई एक्टर्स शादी के बंधन में बंधी हैं, जो अपने सुसराल में पहली दिवाली मनाएंगी. तो चलिए देखते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sona

Actress First Diwali After Marriage: देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.   वहीं, जब शादी के बाद पहली दिवाली मनाने की बात आती है तो यह सबसे खूबसूरत पल होता है. इस साल बॉलवुड से लेकर टीवी जगत तक कई एक्टर्स शादी के बंधन में बंधी हैं, जो इस बार अपने सुसराल में पहली दिवाली मनाएंगी. तो चलिए देखते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है. 

Advertisment

अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह

aditi rakul

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी की थी. एक्ट्रेस इस साल अपने सुसराल में पहली दिवाली मनाएंगी. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को जिम में लग गई थी और बेड रेस्ट पर थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक है. वहीं, अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ संग शादी की था.दोनों ही कपल की य दूसरी शादी थी. 

सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू

sonakshi tapsee

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को मुंबई में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की. भले ही सोनाक्षी ने मुस्लिम से शादी की लेकिन वो हिंदू रिलिजन को फॉलो करती हैं और एक्ट्रेस मांग में सिंदूर भी लगाती है. शादी के बाद वो पहली दिवाली मनाएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बिना किसी को बताए अचानक अपने बॉयफ्रेंड मैथियस बो से शादी कर ली. एक्ट्रेस की शादी की किसी को खबर तक नहीं मिली. इस साल तापसी भी पहली दिवाली मनाएंगी.

कृति खरबंदा और सुरभि ज्योति

kirti surbhi

कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट से 15 मार्च 2024 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. एक्ट्रेस इस साल पहली दिवाली मनाएंगी. वहीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को ही सुमित सूरी से शादी की है. वो भी ससुराल में अपना पहला त्योहार मनाएंगी.

आरती सिंह और सुरभि चंदना

surbhi chandana

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को मुंबई में दीपक चौहान से धूमधाम से शादी की थी. एक्ट्रेस शादी के बाद पहली बार ससुराल में दिवाली मनाएंगी. इसके अलावा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च 2024 को  करण शर्मा से शादी की दी. दोनों ने शादी से पहले 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. एक्ट्रेस भी पहली दिवाली मनाएंगी.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर इस एक्ट्रेस ने बेडरूम में किया इतना बड़ा कांड, गुस्से में घर वालों ने उठाया ये बड़ा कदम

Arti Singh Sonakshi Sinha surbhi jyoti Taapsee Diwali 2024 RakulPreetSingh
      
Advertisment