/newsnation/media/media_files/2025/05/07/lQFyiSf7b6Y9A9bRmUgk.jpg)
Image Source- Social Media
Actress Faced Physically Abusive in Relationship: मनोरंजन जगत में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने करियर में खूब नाम कमाया. लेकिन पर्सनल लाइफ में इन एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला है. आज हम एक ऐसी ही मशहूर टीवी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके लिए प्यार दर्द का कारण बन गया था. उनके प्यार ने ही उन्हें इस तरह टॉर्चर किया कि हसीना आज तक खौफ में हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में-
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में सोनाक्षी का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिसन (Erica Fernandes) है. एक्ट्रेस 7 मई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. हसीना ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें 'कसौटी जिंदगी की 2' भी शामिल है. लेकिन बीते कई सालों से एरिका टीवी की दुनिया से दूर हैं. उन्हें दुबई में सेटल हुए कई साल बीत चुके हैं. कुछ समय पहले ही हसीना ने बताया था कि वो एक ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जहां उन्हें पार्टनर की मारपीट का शिकार होना पड़ा था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो इस हादसे को आज तक नहीं भुला पाई हैं.
'हादसे ने दिमाग पर निशान छोड़ दिए'
एरिका फर्नांडिस ने एक पॉडकास्ट में अपना दर्द बयां करते हुए कहा था, 'मैं बहुत ही हिंसक रिलेशनशिप से गुजर चुकी हूं. हम ऐसे स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां मारपीट तक शुरू हो गई थी. मैं जिस ट्रॉमा से गुजरी, उसने मेरे दिलों-दिमाग पर जख्म छोड़ दिए हैं. इस चीज से जूझना अलग बात थी. मैं खुद से डील कर रही थी, अपनी स्थिति संभाल रही थी. जब मैं ऐसी मूवी देखती हूं, जिसमें एक आदमी औरत पर जुल्म कर रहा है तो मुझे वो चीजें याद आने लगती हैं.' हसीना ने ये भी बताया कि इस चीज से वो बाहर नहीं निकल पाई हैं और आज तक सिंगल हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली को लेकर राहुल वैद्य ने अब कर डाली गंदी हरकत? फोटो में किया ऐसा इशारा