तलाकशुदा 'बूढ़े बाबा' से एक्ट्रेस ने रचाई शादी, मंडप में हुए दोनों कोजी, तस्वीरों ने मचाई सनसनी

Actress Wedding photos make sensation on internet :सोशल मीडिया पर इस वक्त एक एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सनसनी मचा रखी है. दरअसल, हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने 38 साल की उम्र में बाबा से दूसरी शादी रचाई है. इतनी ही नहीं एक्ट्रेस मंडप में कोजी होती भी नजर आई हैं. देखें तस्वीरें....

Actress Wedding photos make sensation on internet :सोशल मीडिया पर इस वक्त एक एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सनसनी मचा रखी है. दरअसल, हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने 38 साल की उम्र में बाबा से दूसरी शादी रचाई है. इतनी ही नहीं एक्ट्रेस मंडप में कोजी होती भी नजर आई हैं. देखें तस्वीरें....

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
gfb fg (6)

एक्ट्रेस ने बाबा से रचा ली शादी

Actress Wedding photos make sensation on internet: इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में 38 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है. वहीं आप ये जानकर हैरान होंगे कि एक्ट्रेस ने जिससे शादी की है वो एक बाबा हैं. अब एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह बाबा के साथ शादी के दौरान मंडप में ही कोजी होती हुईं नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. जानिए आखिर कौन है वो एक्ट्रेस जिसने बाबा जी से शादी रचाई है. 

एक्ट्रेस ने की बाबा से शादी

Advertisment

gfb fg (5)

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम दिव्या श्रीधर है. दिव्या श्रीधर साउथ इंडस्ट्री की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने  30 अक्टूबर को बाबा क्रिस वेणुगोपाल से शादी रचाई. जो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है और एक वकील भी है. शादी की तस्वीरों में  बाबा क्रिस सफेद दाढ़ी और लंबे बाल में दिखाई दे रहे हैं. दिव्या की शादी में इंटीमेट तरीके से हुई. इस शादी में कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे.

मंडप में कपल हुए कोजी

gfb fg (4)

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या श्रीधर ने जिससे शादी की है वो 49 साल को हैं और वह एक्ट्रेस से उम्र में 11 साल बड़े हैं. ऐसे में इसको लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ लोग दिव्या श्रीधर की शादी की तस्वीरों को लेकर भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, शादी की तस्वीरों में दोनों कोजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में क्रिस वेणुगोपाल मंडप में ही दिव्या को किस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी न्यूली वेड कपल ने एक-दूसरे संग कोजी होते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाई है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है. 

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ बनाने के बदले की गंदी मांग, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के घिनौने सच से उठाया पर्दा

latest-news Viral Photos Divya Sreedhar Kriss Venugopal Wedding
Advertisment