शौर्य को सलाम: उत्तराखंड में सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए धामी सरकार के ऐतिहासिक फैसले
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल
दीपिका, कियारा से जान्हवी कपूर तक, इन एक्ट्रेसेस ने वर्दी पहनकर दिखाई देश सेवा
दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
अवैध मार्केट पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त
कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान: केविन पीटरसन
अयोध्या: सपा के 'पीडीए महासम्मेलन' में कुर्सी के लिए बवाल, कार्यकर्ता आपस में भिड़े
सावन विशेष: त्रिशूल, डमरू और नाग, जानें शिव के इन तीनों प्रतीकों की रहस्यमयी कथा

जया बच्चन को ऑनस्क्रीन पोती ने छोटी बच्ची से किया कंपेयर, कहा- 'पैप वीडियोज कुछ नहीं'

Bollywood Actress on Jaya Bachchan: जया बच्चन की ऑनस्क्रीन पोती ने उनके नेचर को लेकर बात की. हसीना ने बताया कि रियल लाइफ में जया बच्चन काफी फनी और मजेदार इंसान है.

Bollywood Actress on Jaya Bachchan: जया बच्चन की ऑनस्क्रीन पोती ने उनके नेचर को लेकर बात की. हसीना ने बताया कि रियल लाइफ में जया बच्चन काफी फनी और मजेदार इंसान है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jaya anjali

Bollywood Actress on Jaya Bachchan: सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. जब भी उन्हें पैपराजी के सामने देखा जाता है तो वो अच्छे मूड में नहीं होती, वहीं कई बार उन्हें गुस्सा करते हुए भी देखा जाता है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कभी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और जया बच्चन की ऑनस्क्रीन पोती ने उनके नेचर को लेकर बात की. हसीना ने बताया कि रियल लाइफ में जया बच्चन काफी फनी और मजेदार इंसान है. चलिए जानते हैं, कौन है ये हसीना और इन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं, जया बच्चन के साथ करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं एक्ट्रेस अंजली आनंद (Anjali Anand) की. फिल्म में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की बहन और जया बच्चन की पोती का रोल निभाया था. वहीं, हसीना ने एक इंटरव्यू में जया बच्चन के नेचर को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ' 'जया जी मेरी सबसे फेवरेट इंसान हैं. पैप वीडियोज कुछ नहीं है. वो एक दादी हैं, उनकी पोती साथ में चल रही है आप भी बोलेंगे कि फोटो मत खींचो, फोन हटाओ. उनकी पोती का अगर कोई वीडियो लेगा तो कैसा लगेगा? वो एक दादी हैं जिनसे थोड़ा डरना भी चाहिए. मुझे उनसे डर नहीं लगता है, वो बहुत मजेदार इंसान हैं. वो मुझे सीन के बीच में हंसाती थीं.'

छोटी बच्ची की तरह हैं- अंजलि

अंजली आनंद ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा- 'उन्होंने मुझे काफी सारा खाना खिलाया है और मेरा इतना ज्यादा ध्यान रखा है. जो लोग उनके बारे में गलत सोचते हैं, वो वैसी नहीं हैं. वो दिल की बहुत अच्छी हैं.' इतना ही नहीं अंजलि ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को छोटी बच्ची से कंपेयर किया. हसीना ने इस दौरान शबाना आजमी (Shabana Azmi) का भी जिक्र किया, जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का हिस्सा थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'वो और शबाना आजमी एक छोटी बच्ची की तरह हैं.' अंजलि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें  आखिरी बार वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया था. इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी लीड रोल में थे. वहीं अब वो  फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- 'शराब से दूर रहो', अनन्या पांडे से लेकर हर्षवर्धन राणे तक, बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे ये सितारें

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jaya Bachchan Jaya Bachchan video मनोरंजन न्यूज़ Anjali Anand
      
Advertisment