दरिंदगी की दास्तां! एक्टर के पिता ने शराब के नशे में किया था मौत का तांडव, बेरहमी से की थी पत्नी और बेटी की हत्या

Actor's Father shot dead entire family: जन्मदिन का अवसर हर किसी के लिए बेहद खास होता है. लेकिन जब इस खास मौके पर परिवार में किसी की मौत हो जाए तो फिर उसके लिए ये किसी सदमे जैसा होता है. ऐसा ही एक एक्टर के साथ हुआ जब उनके पिता ने उनके जन्मदिन पर पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया और मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-18-Nov-2024-03-51-PM-6890

एक्टर के बर्थडे पर हुआ मौत का ताडंव

Actor's Father shot dead entire family: आज हम आपको एक एक्टर की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा भयावह मंजर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. उस एक्टर के साथ उनके जन्मदिन पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी तबाह कर दी. एक्टर के पिता ने उनके जन्मदिन पर पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया और मौत के घाट उतार दिया. जानिए कौन हैं वो एक्टर जिनके साथ ये भयानक हादसा हुआ है. 

Advertisment

एक्टर के घर पर हुआ मौत का तांडव

ये एक्टर काजोल के साथ फिल्म 'बेखुदी' फिल्म में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में कमल सदाना को काफी पसंद किया गया था, पर इससे पहले कि उनका करियर परवान चढ़ता, एक भयावह हादसे ने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया और एक्टर का सबकुछ लुट गया. बस वह जैसे-तैसे बच गए. हम बात कर रहे हैं एक्टर कमल सदाना की, जिनके 20वीं बर्थडे पर ऐसी घटना घटी, जिसमें उन्होंने अपनी मां और बहन को खो दिया. एक्चर की जान भी खतरे में थी लेकिन फिर किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया. 

पिता ने परिवार को मौत के घाट उतारा

दरअसल, एक्टर के पिता थे तो जिन्होंने उनके बर्थडे पर मौत का ये खूनी खेल खेला. कमल सदाना ने इस घटना के बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि उनके पिता बृज सदाना ने शराब के नशे में उनकी मां सईदा खान और बहन नम्रता को गोलियों से भून दिया था, इसके बाद एक्टर के पिता ने खुद को भी गोली मार ली थी. ये हादसा उस दिन हुआ था जब कमल सदाना अपना 20वां जन्मदिन मना रहे थे.

एक्टर की ऐसे बची जान

अपने जन्मदिन पर एक्टर ने अपनी आंखों के सामने अपने परिवार को मरता हुआ देखा था. इतना ही नहीं कमल सदाना के पिता ने उन्हें भी गोली मारी थी. लेकिन गोली उनकी गर्दन के एक तरफ से होकर दूसरी तरफ निकल गई थी और वह किसी तरह से बच गए. भले ही कमल सदाना अपने पिता की गोलियों से बच गए लेकिन इस घटना ने कमल सदाना को जिंदगी भर का ट्रॉमा दे दिया. फैमिली संग हुए भयानक हादसे ने एक्टर की पूरी जिंदगी बदल कर रख दी.

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री मैन संग डिनर डेट पर दिखीं मलाइका, पहले कैमरे के सामने छिपाया चेहरा, फिर पकड़ी गई चोरी तो किया ये काम

latest-news Gun Shot Murder Entertainment News in Hindi bollywood gossip kamal sadanah Actor's Father shot dead entire family Bollywood News
      
Advertisment