मामा की बेटी संग एक्टर ने रचा ली तीसरी शादी, तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंकाया

Actor gets married to his uncle daughter: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक एक्टर ने अपनी एक रिश्तेदार संग तीसरी शादी रचा ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है.

Actor gets married to his uncle daughter: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक एक्टर ने अपनी एक रिश्तेदार संग तीसरी शादी रचा ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-23T145858.990

मामा की बेटी संग एक्टर ने रचा ली शादी

Actor gets married to his uncle daughter: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आए दिन कोई न कोई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जिसपर कभी-कभी यकीन पाना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच हाल ही में एक स्टार से जुड़ी ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप सब जरूर चौंक जाएंगे. खबर है कि एक मशहूर एक्टर ने अपनी एक रिश्तेदार संग तीसरी शादी रचा ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है, जो खूब वायरल हो रही है.  

हाल ही में एक्स वाइफ ने पुलिस में की थी शिकायत

Advertisment

बता दें कि जिस एक्टर ने शादी रचाई है उनके खिलाफ कुछ दिनों पहले ही उनकी एक्स वाइफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 14 अक्टूबर को उन्हें हिरासत में लिया गया था. लेकिन बाद में गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत भी दे दी गई. अगर अभ भी आपने एक्टर को नहीं पहचाना तो आइए बिना देर किए हम आपको उस एक्टर का नाम बताते हैं. 

मामा की बेटी से की शादी

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम बाला है. जी हां, तमिल अभिनेता बाला ने अपनी तीसरी शादी से फैंस को चौंका दिया है. बाला ने अपनी तीसरी शादी बुधवार सुबह 8:30 बजे एर्नाकुलम के कलूर पावकुलम मंदिर में फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ जर्नलिस्ट की मौजूदगी में की है. बाला ने जिससे तीसरी शादी की है वो उनके मामा की बेटी है जिनका नाम कोकिला है. इस बात का खुलासा खुद बाला ने एक इंटरव्यू में किया है.

बाला ने तीसरी पत्नी संग शेयर की तस्वीर

वहीं शादी के बाद बाला ने तीसरी पत्नी संग तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक्टर व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी कोकिला मस्टर्ड और मैरून कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी हुई और उनके गले में वरमाला भी नजर आ रही है. 

नहीं टिकी बाला की पहली-दूसरी शादी  

बता दें कि बाला की पहली शादी सिंगर अमृता सुरेश से हुई थी. हालांकि कि दोनों के बीच मतभेदों के कारण उनका तलाक हो गया. वहीं अमृता से तलाक के बाद बाला ने एलिजाबेथ उदयन से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी रजिस्टर्ड नही थी. अब तीसरी बार बाला ने अपनी रिश्तेदार कोकिला संग शादी रचाई है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. 

ये भी पढे़ं- KGF के रॉकी भाई बनेंगे रावण, 'रामायण' के इस किरदार को यश ने बताया रोमांचक

Entertainment News in Hindi News in Hindi latest-news Kerala actor Bala
Advertisment