शादी से पहले 'Sperm' डोनेट करता था ये एक्टर, हनीमून पर पी लिया था वाइफ का 'ब्रेस्ट मिल्क'

Actor donate sperm in real life: आज हम आपको बाॅलीवुड के एक ऐसे एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो शादी से पहले अपना 'स्पर्म' डोनेट करते थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है. वहीं इस एक्टर ने हनीमून पर अपनी वाइफ का 'ब्रेस्ट मिल्क' भी पी लिया था. क्या आपने पहचाना इस एक्टर को?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-23T171552.858

Sperm' डोनेट करता था ये एक्टर

Actor donate sperm in real life: बाॅलीवुड सेलेब्स के अजब-गजब कहानियां सुनने को मिलते हैं. कभी कि वो फिल्म करते-करते अपनी को-एक्ट्रेस को दिल दे बठते हैं. कभी कि वह अपनी पत्नी की सहेली संग ही प्यार कर बैठते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी स्टार के 'स्पर्म' डोनेट करने की बात सुनी है? अगर नहीं सुनी तो आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी से पहले अपना 'स्पर्म' डोनेट करते थे. इतना ही नहीं इस एक्टर ने हनीमून पर अपनी वाइफ का 'ब्रेस्ट मिल्क' भी पी लिया था. क्या आपने पहचाना इस एक्टर को? 

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

ये एक्टर बाॅलीवुड के हिट एक्टर कहलाते हैं. इन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी है. इन्हीं में से इनकी एक फिल्म थी 'विकी डोनर' (Vicky Donor) इस फिल्म से एक्टर ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्टर को एक स्पर्म डोनर (Sperm Donor) के किरदार में देखा गया था. इस डिफ्रेन्ट फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक्टर ने फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपना स्पर्म डोनेट किया है.

शादी से पहले किया स्पर्म डोनेट

अगर अब भी आप इस एक्टर को पहचान नहीं पाए तो आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ही हैं, जो असल में भी अपना स्पर्म डोनेट कर चुके हैं. ये बात किसी मीडिया रिपोर्ट या रुमर के जरिए सामने नहीं आई है बल्कि खुद आयुष्मान ने इसे कन्फर्म किया था. आयुष्मान ने कई इंटरव्यूज में यह बात कही थी कि जब वो 2004 में रोडीज (Ayushmann Khurrana Roadies) नाम के रीएलिटी शो का हिस्सा थे, तो एक टास्क के दौरान उन्हें स्पर्म डोनेट करने पड़े थे. बता दें आयुष्मान ने इलाहाबाद शहर में अपने स्पर्म डोनेट किए थे.   

हनीमून पर पी गए थे पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क

वहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी, डायरेक्टर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने अपनी किताब में अपने पति आयुष्मान की एक और अजीब हरकत के बारे में बता चुकी हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने अपनी किताब में बताया था कि आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे. दरअसल, हुआ ये था कि ताहिरा अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के साथ छोड़कर हनीमून पर बैंकॉक गई थीं. लेकिन वो अपना ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं थी. फिर हनीमून में उन्होंने अपना मिल्क निकालकर बोतलों में रख दिया था. ताहिरा ने बुक में लिखा है, 'माय बॉय (आयुष्मान खुराना) अपने बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहा था. जब मैंने पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया तो वह अपनी मूछों पर लगा दूध पोंछते हुए मुस्करा दिया. उसने बस इतना जवाब दिया कि दूध का टेम्प्रेचर एकदम सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में अच्छी तरह से मिक्स हो गया.' ये सुनकर ताहिरा काफी हैरान हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- Virat-Anushka के पास है ‘विराट कार कलेक्शन’, रेंज रोवर से लेकर ऑडी तक कपल के गैरेज में होती है खड़ी

actor ayushmann khurrana latest-news Actor donate sperm in real life Tahira Kashyap Breast Milk Entertainment News in Hindi Ayushmann Khurrana bollywood gossip Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap
      
Advertisment