बॉलीवुड के इस बड़े फिल्म मेकर ने Ibrahim Ali Khan की एक्टिंग को किया डिफेंड, ट्रोलिंग पर दिया जवाब

हाल ही में इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के दिल में उतरने में नाकामयाब साबित हुई थी, इस बात को लेकर बॉलीवुड के एक नामी फिल्म मेकर ने इब्राहिम और फिल्म को डिफेंड किया है.

हाल ही में इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के दिल में उतरने में नाकामयाब साबित हुई थी, इस बात को लेकर बॉलीवुड के एक नामी फिल्म मेकर ने इब्राहिम और फिल्म को डिफेंड किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
snsnnsjnsjns

Image Credit: Social Media

Vikram Bhatt Defends Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपना डेब्यू नेटफ्लिक्स की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'नादानियां' से किया था, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी शामिल थीं. रिलीज के बाद दोनों एक्टर्स और फिल्म को काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाई गई थीं, जिस पर हाल ही ने एक बड़े फिल्म मेकर-प्रोडूसर ने इब्राहिम के डेब्यू को डिफेंड करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisment

विक्रम भट्ट ने किया इब्राहिम अली खान का समर्थन 

जाने माने प्रोडूसर-डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम के डेब्यू के बारे में बात की जिसमें उन्होनें ये बात कही कि जिस तरह कि ट्रोलिंग का सामना दोनों एक्टर्स को करना पड़ रहा उससे वो बहुत दुखी हैं, विक्रम ने कहा 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सोशल मीडिया पर फिल्म को किस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि मुझे दोनों मुख्य कलाकार पसंद हैं, मुझे इब्राहिम पसंद आया, यह अलग बात है कि फिल्म अच्छी है या नहीं लेकिन इन दिनों भाई-भतीजावाद को लेकर बहस चल रही है और उस बहस को जीतने के लिए आपको शानदार होना चाहिए, लेकिन नए लोगों के लिए यह उचित नहीं है.

विक्रम ने आगे कहा 'ये इब्राहिम की पहली फिल्म है और अपनी पहली फिल्म में कौन शानदार प्रदर्शन करता है? कैमरे के सामने उनकी मौजूदगी है, क्या आप या मैं बता सकते हैं कि उन्हें अभिनय आता है, यही वजह है कि मैं सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शंस से बहुत ज्यादा दुखी हूं.'

'इब्राहिम एक बड़े स्टार होंगे'

विक्रम ने आगे कहा, 'मुझे उनकी एक्टिंग में कोई दिक्कत नहीं लगी, हां, मैं ये बात मानता हूं कि ये फिल्म वैसी नहीं थी जिसे मैं देखना चाहता, ये कांसेप्ट जेन जीस और टीनेजर्स के लिए है, लेकिन एक डायरेक्टर के तौर पर मुझे इब्राहिम और खुशी अच्छे लगे.'

विक्रम ने आगे कहा 'इब्राहिम भी सैफ की तरह दिखते हैं, तो आप तुलना कैसे नहीं करेंगे? लेकिन वह इस तुलना से भी खुद को साबित करते हैं, मुझे लगता है कि वह सैफ के बराबर हैं और अपनी पहली फिल्मों में सैफ के प्रदर्शन से कहीं बेहतर हैं, मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि आगे आने वाले टाइम में इब्राहिम एक बड़े स्टार होंगे.'

bollywood ibrahim ali khan Ibrahim Ali Khan Debut Entertainment Bollywood News Ibrahim Ali Khan film Ibrahim Ali Khan Bollywood Current Bollywood News Ibrahim Ali Khan bollywood debut ibrahim ali khan news Bollywood Newsz Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Ibrahim Ali Khan Movie Nadaaniyan Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor
      
Advertisment