डायरेक्टर Sooraj Barjatya ने Amitabh Bachchan को लेकर रिवील की ये बात, कहा 'वो अपनी आंखों से सुनते हैं'

फि‍ल्‍म डायरेक्टर सूरज बरजात्या ने अपनी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'ऊंचाई' पर बात करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ अनसुनी बातें जाहिर की हैं.

फि‍ल्‍म डायरेक्टर सूरज बरजात्या ने अपनी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'ऊंचाई' पर बात करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ अनसुनी बातें जाहिर की हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcededd

डायरेक्टर Sooraj Barjatya ने Amitabh Bachchan को लेकर रिवील की ये बात, कहा 'वो अपनी आंखों से सुनते हैं' (Photo: Social Media)

Sooraj Barjatya Talks About Amitabh Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सूरज बरजात्या, जिन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ है', और 'विवाह' जैसी शानदार और पारिवारिक फिल्में बनाई है, बीते दिनों में अपना ओटीटी में भी डेब्यू सिद्ध किया है जिसे जनता काफी ज्यादा पसंद कर रही है. कुछ वक्त पहले सूरज ने अपनी 2022 की बेहतरीन फिल्म 'ऊंचाई' के लिए नेशनल अवार्ड जीता है, जिस पर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विशेष चर्चा की, जिसका संबंध सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से है.

Advertisment

फिल्म को बनाने के बारे में की चर्चा 

एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि, ये उनकी पुरानी सभी फिल्मों से हटकर एक अलग प्रोजेक्ट था, सूरज ने कहा 'मैं विषयों की छानबीन कर रहा था, और जब मैं 'उंचाई' में आया, तो मुझे लगा कि मुझे ही यह करना चाहिए, कुछ और काम नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने सोचा, क्यों न कुछ चुनौतीपूर्ण काम किया जाए? मैंने इसे स्वीकार कर लिया क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था.'

सूरज ने आगे कहा 'इसे पढ़ने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी पुरानी फिल्मों से काफी अलग सा है, लेकिन मैं इसे छोड़ने को तैयार नहीं था, लगभग दो से तीन महीनों में हमने इसे लिख लिया था लेकिन अब मेरी चुनौती थी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को लाना.'

चिंता की वजह से लेनी पड़ी थी दो दवाएं

बात करते हुए सूरज ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन को प्रोजेक्ट में लाने से पहले वो उनसे काफी डरते थे, उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन की सबसे अनोखी बात ये है की वो अपनी आंखों से सुनते हैं, वो बिलकुल भी पलक नहीं झपकाते हैं और मेरे जैसे फिल्म मेकर के लिए ये बहुत ही डरावनी बात थी, क्योंकि वो एक मेथड एक्टर हैं. 

इसके बाद मैंने उन्हें कहानी भेजी थी जिसका उन्होंने मुझे जूम वीडियो कॉल के जरिए जवाब दिया था, जिसे रिसीव करने से पहले मैं बहुत ज्यादा चिंतित था, इतना ज्यादा की मुझे दो दवाइयां लेनी पड़ गई थी, लेकिन उनके साथ काम करने के बाद मेरा उनके लिए नजरिया पूरी तरह से बदल गया था.'

 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sooraj Barjatya Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Amitabh bachchan uunchai sooraj Barjatya fILM Uunchai uunchai Amitabh Bachchan uunchai uunchai amitabh bachchan
      
Advertisment