सड़क पर सोने वालों पर सिंगर ने दिया विवादित बयान, सलमान खान को कहा देश का दुश्मन

Bollywood singer Controversy: आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी शाहरुख खान की आवाज कहलाते थे. लेकिन बड़बोलेपन और इगो की वजह से उनका करियर खत्म हो गया. आइए जानते हैं उस सिंगर के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-30T095652.757

बड़बोलेपन की वजह से खत्म हुआ सिंगर करियर

Bollywood singer Controversy: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर मौजूद है जो अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं. हालांकि कुछ सिंगर ऐसे भी है जो अपने गानों के साथ-साथ अपने बड़बोलेपन के लिए भी काफी मशहूर हैं. इन्हीं में से एक सिंगर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जो एक दौर में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आवाज हुआ करते थे. हालांकि इगो की वजह से उनका करिकर चौपट हो गया और देखते ही देखते ये मशहूर सिंगर राजा से रंक बन गया. जानिए कौन हैं वो सिंगर.

Advertisment

1000 से ज्यादा फिल्मों में गा चुके हैं गाना

दरअसल, हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं उनका नाम अभिजीत भट्टाचार्य हैं. 90 के दशक में अभिजीत एक ऐसे सिंगर थे जिसे शाहरुख खान की आवाज कहा जाता था. उस दौर में शाहरुख की हर फिल्म में उनके गानों को अभिजीत गाते और सुपरहिट हो जाते थे. यही वजह है कि उस वक़्त उन्हें शाहरुख की आवाज कहा जाने लगा था. अभिजीत ने शाहरुख के लिए 'जोश', 'बादशाह', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'यस बॉस', 'चलते-चलते' और 'मैं हूं ना' जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. केवल शाहरुख ही नहीं, बल्कि सलमान खान ,संजय दत्त, सैफ अली, खान ,ऋतिक रोशन, अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी अभिजीत ने अपनी आवाज दी है . उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में छह हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किये हैं.

बड़बोलेपन की वजह से खत्म हुआ करियर

लेकिन कहते हैं सूरज को ढलने में समय नहीं लगता ठीक ऐसा ही अभिजीत के भी साथ भी हुआ, जिसके पीछे की वजह उनके कई तरह के विवादित बयान और बड़े बोल माने जाते हैं. कभी शाहरुख़ की आवाज के नाम से पहचाने जाने वाले अभिजीत ने एक समय पर उनसे ही दूरी बना ली थी.अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख को 'स्टारडम के लिए दूसरों का इस्तेमाल करने वाला' बताया था, जिसके बाद दोनों के बीच दरार आ गई थी. 

सड़क पर सोने वालों को कहा कुत्ता

वहीं अभिजीत भट्टाचार्य सबसे ज्यादा विवादों में तक घिरे जब उन्होंने सलमान खान के हिट एंड रन केस के दौरान एक बयान दिया था. अभिजीत ने इस दौरान अपने एक बयान में कहा था कि 'कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं.' वहीं, जब शिवसेना के विरोध की वजह से पुणे में गुलाम अली का कॉन्सर्ट कैंसल हुआ तो अभिजीत ने गुलाम अली को बेशर्म और शादी का कव्वाल कहा था.

सलमान को कहा देश का दुश्मन

इतना ही नहीं उन्होंने उड़ी सेक्टर में हमले के बाद सलमान खान पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें अपने देश के लिए वफादारी दिखाने में शर्म आती है. वो सिर्फ दुश्मन देश के कलाकारों को सपोर्ट करता है. उसने इंडिया के टॉप सिंगर्स को हटाकर गाने पाकिस्तान सिंगर्स से गवाए. सिर्फ पाकिस्तान के प्रति वफादारी दिखा सके. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: बाली उम्र में कथावाचक Jaya Kishori ने किया था टीवी शो में डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Bollywood Singer latest-news Abhijeet Bhattacharya Entertainment News Singer Abhijeet Bhattacharya Salman Khan controversy shahrukh khan
      
Advertisment