मुंबई में करोड़ों का घर छोड़, जंगल में ऐसे जिंदगी बिता रहा ये एक्टर, बोला- 'मैं थोड़ा पागल हो गया हूं'
Bollywood Actor Life: आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो मुंबई की लाइफ छोड़ जंगल में जिंदगी बिता रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
Bollywood Actor Life: बॉलीवुड में हर किसी को स्टारडम की चाहत होती है और हर एक्टर ये चाहता है कि उसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले. लेकिन आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उनका फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद भी ये स्टारडम की चकाचौंध से बचना चाहते थे. यहां तक कि ये एक्टर एक बार विदेश फरार हो गए थे. वहीं, इन दिनों ये एक्टर जंगल में जिंदगी बिता रहा है. एक्टर ने खुद इस बारे में बताया कि वो मुंबई में भी नहीं रहना चाहते हैं, इसलिए जंगल में शिफ्ट हो गए हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और कौन है ये एक्टर.
Advertisment
कौन हैं ये एक्टर?
ये एक्टर और कोई नहीं सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई अभय देओल (Abhay Deol) हैं. अभय का लंबा बॉलीवुड करियर रहा है, लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. अभय ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने कुछ वक्त पहले मुंबई शहर छोड़ दिया है और गोवा के जंगल में रह रहे हैं. एक्टर ने कहा- 'मैं गोवा के जंगल में रहता हूं, फ्रेश एयर मिलती है, मैं बहुत डिसिप्लिन हूं. मेरे लिए फ्रेश एयर जरूरी है. मैं वहां रहकर थोड़ा पागल हो गया हूं.
एक्टर ने आगे कहा- 'मेरे पास कोई नॉन-स्टिक पैन नहीं है. मैं किसी सीड ऑयल में खाना नहीं पकाता, फिल्टर भी एक स्पेशल वाला खरीदा हुआ है मैंने, अब मैं जब बाहर खाना खाता हूं तो सोचता हूं कि ये कैसा तेल यूज किया होगा?' घी था कि नहीं, नारियल का तेल तो नहीं था, पैन में इनके स्क्रैच तो नहीं था. मैं थोड़ा नेचर से जुड़ गया हूं.'
मुंबई को नहीं करते याद
वहीं, जब अभय देओल से मुंबई को लेकर सवाल किया गया कि क्या उन्हें याद नहीं आती. तो एक्टर ने कहा- 'बिल्कुल नहीं. मैं पैदा हुआ हूं यहीं, लंबी उम्र गुजारी है. अब वो उम्र गई जब आप फोमो फील करते थे. बस जब किसी करीबी के सेलिब्रेशन में शामिल न हो पाऊं तब लगता है.' बता दें, अभय को पहले से ही लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. एक्टर को फेमस होने से डर लगता था. जब उनकी फिल्म 'देव डी' रिलीज हुई थी तो एक्टर को अंदाजा हो गया था कि फिल्म हिट होगी और स्टारडम के डर से वो न्यूयॉर्क चले गए थे.