Actress drunk urine for anti aging: ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स आए दिन कोई न कोई ऐसे खुलासा कर देते है, जो कभी-कभी बेहद ही हैरान कर देने वाले होते हैं. बीते दिनों परेश रावल ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने 15 दिनों तक अपना यूरीन यानी पेशाब बीयर की तरह घूंट-घूंट कर पीया था. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ऐसा करने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी, जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था. वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पेशाब पीने से उनका दर्द डेढ़ महीने में ही ठीक हो गया था, जिसे ठीक होने में लगभग 2 से 2.5 महीने लगते हैं. परेश रावल अपने पेशाब पीने वाले बयान के बाद से लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं.
परेश रावल ही नहीं ये एक्ट्रेस भी पी चुकी हैं पेशाब
वहीं परेश रावल के बाद अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी खुलासा कर दिया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने तो यूरिन पीने के फायदे तक बता दिए हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हैं, जिन्होंने यूरिन पीने की बात कही है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल से पूछा गया कि परेश रावल ने जो यूरिन से इलाज करने वाला दावा किया है, उस पर आप क्या कहना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए अनु ने कहा कि 'मेरा ये कहना है कि लोगों को इसके बारे में कम जानकारी है या वे इसे नजरअंदाज करते हैं. पेशाब पीने की प्रक्रिया को 'अमरोली क्रिया' कहते हैं. ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है.
एक्ट्रेस ने बताए यूरिन पीने के फायदे
अनु ने इंटरव्यू में आगे कहा कि- 'मैंने खुद पेशाब पिया है. हम सभी ने इसे आजमाया है. ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है. मगर एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं. आपको केवल एक भाग पीना होता है, जो भी बीच का भाग होता है. ये अमृत के सम्मान माना जाता है. इसे पीने से स्किन की झुर्रियां कम होती है. ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसे महसूस किया है.परेश रावल के बाद अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल का पेशाब पीने को लेकर दिया गया ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- 'Raid 2' BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारा रेड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़