ब्राजील: राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित
हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)
सांस्कृतिक विकृति ही कांग्रेस की संस्कृति: वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल
सपा शासनकाल में कांवड़ यात्रा की गरिमा और सुरक्षा उपेक्षित रही : स्वतंत्र देव सिंह
राहुल गांधी की राजनीति में स्पष्टता की कमी: शांभवी चौधरी
चुनावों से पहले भाषा विवाद खड़ा करना भाजपा की डिवाइड एंड रूल की नीति का हिस्सा : आदित्य ठाकरे
सहकारी बैंक ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों-सखी मंडलों को ऋण देने की प्रक्रिया में लाएं तेजी : सीएम भूपेंद्र पटेल
भारत में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को सहायता दे रही सरकार : राजकुमार सिंह
पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ

'पेशाब पीने से कम होती हैं स्किन की झुर्रियां', ये एक्ट्रेस खुद को जवां रखने के लिए पीती हैं URINE

Actress drunk urine for anti aging: 'पेशाब पीना चाहिए', ये बात हम नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस कह रही हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्र्रेस ने तो पेशाब पीने के फायदे भी गिनवा डाले हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

Actress drunk urine for anti aging: 'पेशाब पीना चाहिए', ये बात हम नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस कह रही हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्र्रेस ने तो पेशाब पीने के फायदे भी गिनवा डाले हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-02T120148.765

परेश रावल ही नहीं ये एक्ट्रेस भी पी चुकी हैं पेशाब

Actress drunk urine for anti aging: ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स आए दिन कोई न कोई ऐसे खुलासा कर देते है, जो कभी-कभी बेहद ही हैरान कर देने वाले होते हैं. बीते दिनों परेश रावल ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने 15 दिनों तक अपना यूरीन यानी पेशाब बीयर की तरह घूंट-घूंट कर पीया था. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ऐसा करने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी, जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था. वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पेशाब पीने से उनका दर्द डेढ़ महीने में ही ठीक हो गया था, जिसे ठीक होने में लगभग  2 से 2.5 महीने लगते हैं. परेश रावल अपने पेशाब पीने वाले बयान के बाद से लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं.

Advertisment

परेश रावल ही नहीं ये एक्ट्रेस भी पी चुकी हैं पेशाब

वहीं परेश रावल के बाद अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी खुलासा कर दिया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने तो यूरिन पीने के फायदे तक बता दिए हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हैं, जिन्होंने यूरिन पीने की बात कही है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल  से पूछा गया कि परेश रावल ने जो यूरिन से इलाज करने वाला दावा किया है, उस पर आप क्या कहना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए अनु ने कहा कि 'मेरा ये कहना है कि लोगों को इसके बारे में कम जानकारी है या वे इसे नजरअंदाज करते हैं. पेशाब पीने की प्रक्रिया को 'अमरोली क्रिया' कहते हैं. ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है.  

एक्ट्रेस ने बताए यूरिन पीने के फायदे

अनु ने इंटरव्यू में आगे कहा कि- 'मैंने खुद पेशाब पिया है. हम सभी ने इसे आजमाया है. ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है. मगर एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं. आपको केवल एक भाग पीना होता है, जो भी बीच का भाग होता है. ये अमृत के सम्मान  माना जाता है. इसे पीने से स्किन की झुर्रियां कम होती है. ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसे महसूस किया है.परेश रावल के बाद अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल का पेशाब पीने को लेकर दिया गया ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. 

ये भी पढ़ें- 'Raid 2' BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारा रेड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Actor Paresh Rawal anu aggarwal Aashiqui Girl paresh rawal drink urine anu aggarwal drunk her urine
      
Advertisment