इस मशहूर एक्टर का लोगों ने जोड़ा था मां संग नाम, एक डांस वीडियो देख उड़ने लगी थी ऐसी अफवाहें

Actor rumor of affair with his mother: एंटरटेनमेंट इंटस्ट्री से कब क्या खबर सुनने को मिल जाए ये कहना काफी मुश्किल है. इसी बीच एक एक्टर की मां संग अफेयर की खबर इस वक्त चर्चा में है. जानिए कौन है वो एक्टर जिनका नाम लोगों ने उन्हीं की मां संग जोड़ा और क्यों?

Actor rumor of affair with his mother: एंटरटेनमेंट इंटस्ट्री से कब क्या खबर सुनने को मिल जाए ये कहना काफी मुश्किल है. इसी बीच एक एक्टर की मां संग अफेयर की खबर इस वक्त चर्चा में है. जानिए कौन है वो एक्टर जिनका नाम लोगों ने उन्हीं की मां संग जोड़ा और क्यों?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-12T184013.353

मां संग जुड़ा एक्टर का नाम

Actor rumor of affair with his mother: एंटरटेनमेंट इंटस्ट्री से आए दिन सेलेब्स की अफेयर और तलाक की खबरें सामने आती रहती है. सेलेब्स से जुड़ी खबरों को फैंस नजरअंदाज भी नहीं करते हैं. किसका किससे अफेयर चल रहा है. किसकी किससे लड़ाई चल रही है, किसका तलाक हो रहा है? फैंस ये सब जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. इन दिनों फैंस की नजरें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते पर टिकी हुई है. लोग आए दिन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

डांस वीडियो देख लोगों ने उड़ाई अफवाह 

आपको बता दें कि नेटिजंस को हमेशा से तिल का ताड़ बनाने की आदत रही है. वो कब किसके बारे में क्या अफवाहें फैलाने लगे इसका कोई अंदाजा नहीं है. ऐसा ही तब हुआ जब लोगों ने एक एक्टर का नाम उनकी ही मां संग जोड़ना शुरू कर दिया. एक डांस वीडियो देख लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया कि एक्टर का उनकी मां संग अफेयर है. 

मां संग जुड़ा एक्टर का नाम

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम राहुल रॉय है. जी हां, 'आशिकी' फेम एक्टर राहुल रॉय, जिनकी लंबी-लंबी जुल्फों और गुड लुक्स पर उस वक्त हर लड़की फिदा थीं. 90 के दशक में जिन्होंने युवाओं को आशिकी करनी सिखाई. वैसे तो राहुल रॉय का नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. लेकिन हद तब हो गई जब लोगों ने उनकी मां के साथ ही उनके अफेयर की बातें करने लगें.

गुस्से में एक्टर ने लगाई फटकार

दरअसल, हुआ ये था कि एक जगह पर राहुल ने अपनी मां के साथ डांस किया लेकिन मीडिया में छपा कि राहुल किसी उम्रदराज महिला को डेट कर रहे हैं.इस बारे में बात करते हुए राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वो दोस्तों के साथ पार्टी करने रेस्टोरेंट गए थे, वहीं उनका मां भी अपने दोस्तों संग आई थीं. इसी दौरान उन्होंने अपनी मां के साथ डांस किया, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं. उन्हीं तस्वीरों को देखने के बाद लोग ये अफवाह उड़ाने लगे कि राहुल किसी उम्रदराज महिला को डेट कर रहे हैं.' ऐसी खबर पर राहुल को बहुत गुस्सा आया था और उन्होंने कहा कि कुछ भी लिखने से पहले ये जान लेना चाहिए कि वो महिला कौन है. इस खबर की वजह से उस वक्त राहुल खूब चर्चा में रहे थे.

ये भी पढ़ें- 34 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, जानिए क्या रखा बेटे का नाम

latest-news Entertainment News in Hindi Rahul Roy Aashiqui star Rahul Roy Bollywood Gosssip Aashiqui fame actor Rahul Roy Bollywood News Bollywood Actor Rahul Roy
Advertisment