Advertisment

आराध्या बच्चन ने मां ऐश्वर्या राय के वाॅक को किया काॅपी, माॅडल जैसा दिखा कान्फिडेंस, आप भी करेंगे तारीफ

Aishwarya Daughter Aaradhya Viral Video: ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. इस वक्त आराध्या बच्चन के चर्चा में आने की वजह उनका एक हालिया वीडियो है, जिसमें वह अपनी मां की तरह माॅडल जैसी वाॅक करके हर किसी को इप्रेंस करती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-23-Sep-2024-01-04-PM-323

आराध्या बच्चन ने मां ऐश्वर्या राय के वाॅक को किया काॅपी

Advertisment

Aishwarya Daughter Aaradhya Viral Video: ऐश्वर्या राय बच्चन बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की है और इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी अपने नाम किया है. न सिर्फ एक्टिंग बल्कि ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइल से भी लोगों के बीच एक खास जगह बनाई हैं. तभी तो वह जहां जाती हैं अपने लुक्स और अनोखे स्टाइल की वजह से छा जाती हैं. वहीं ऐसा लग रहा है कि उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी उनके ही नक्शे कदम पर चल रही हैं. 

बेटी संग पेरिस पहुंची ऐश्वर्या

आराध्या बच्चन अक्सर अपनी मां के साथ स्पाॅट होती हैं. ऐश्वर्या  जहां भी जाती हैं अपनी बेटी को भी संग ले जाती हैं. अब हाल ही में  ऐश्वर्या राय रैंप पर छाने के लिए पेरिस पहुंची हैं, जहां उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी गई हैं. ऐश का आराध्या को अपने साथ हर जगह लेकर जाने का मकसद ये हो सकता है कि वो चाहती हो कि उनकी बेटी उनसे चीजें सीखे. उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी जानकारी हो. इतना ही नहीं अब तो ऐश्वर्या अपनी बेटी को माॅडलिंग के लिए भी तैयार कर रही हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस आराध्या के हालिया वीडियो को देखकर कह रहे हैं. 

आराध्या ने किया माॅडल जैसा वाॅक

दरअसल, हाल ही में पेरिस से आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी मां को देख उनकी तरह वाॅक करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस दौरान आराध्या के चेहरे पर माॅडल जैसा कान्फिडेंस भी दिख रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है. इस दौरान जहां ऐश्वर्या फ्लोरल ट्रेंच कोट और फ्लेयर्ड पैंट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तो वहीं आराध्या बच्चन रनिंग ट्राउजर के साथ पिंक स्वेटशर्ट में दिख रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले ऐश्वर्या राय वाॅक करते हुए बिल्कुल डीवा की तरह एंट्री करती है तो वहीं उस दौरान आराध्या उन्हें पहले देख रही होती हैं फिर इसके बाद वह भी मां को काॅपी करते हुए उनकी तरह ही एक मॉडल की तरह वाॅक करने लगती हैं. इस दौरान आराध्या का कान्फिडेंस लोगों का दिल जीत रहा है.

आराध्या के इस वीडियो ने भी बटोरी खूब सुर्खियां

आराध्या का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. लोग उनका ये अवतार देख उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले आराध्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा था, जिसे देख लोग उनके संस्कार की तारीफ करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में आराध्या एक इवेंट में डॉ शिवा राजकुमार के पैर छूती नजर आई थीं. आराध्या के इस जेस्चर को देख लोगों ने उनके परवरिश और संस्कार की जमकर सराहना की थी. 

ये भी पढ़ें- Tanuja Birthday: तनुजा के साथ धर्मेंद्र ने की छेड़खानी, फिर एक्ट्रेस ने मारा ऐसा थप्पड़ कि बनना पड़ा भाई, बेहद दिलचस्प है किस्सा

latest-news Entertainment news Entertainment news in hindi Aishwarya Rai bachchan Aaradhya Bachchan Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment