/newsnation/media/media_files/2025/02/09/sWKFsXSi7tkxzOz6GJDC.jpg)
जुनैद-फराह- खुशी (Photo: Social Media)
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को कौन नहीं जानता है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. आमिर खान काफी सिंपल लाइफ जीते है. वहीं उनसे भी सिंपल लाइफ उनके बेटे जुनैद खान जीते हैं. हाल ही में जुनैद खान और खुशी कपूर, फराह खान के व्लॉग में नजर आए है. जुनैद खान की सादगी ने तो फैंस का दिल जीत रखा है. वहीं अभी जुनैद और खुशी फराह के घर पहुंचे है.
खुशी ने निकाला पेन
फराह खान ने जुनैद और खुशी को बैग की अदला बदली करने को कहा है इसके बाद दोनों एक्टर्स ने दिखाया कि उनके को-स्टार के बैग में क्या-क्या होता है. वहीं, इस व्लॉग में जुनैद खान ने बताया कि वो ऑटो-रिक्शा से क्यों ट्रैवल करते हैं. खुशी ने सबसे पहले जुनैद खान के बैग से एक पेन निकाला.
बैग से निकला ब्लो ड्रायर
जिसके बाद जुनैद ने बताया कि उन्होंने ये पेन जापान से खरीदा था. इसके बाद जुनैद के बैग से ब्लो ड्रायर निकला. जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि वो अपना हेयरस्टाइल खुद करते हैं तो कभी-कभी बाल ठीक करने के लिए ब्लो ड्रायर रखते हैं. इसके बाद जुनैद के बैग से हेयर वैक्स, हेयर स्प्रे और उस्तरा निकला.
पर्स से निकले 1300 रुपये
खुशी ने फिर जुनैद के बैग से उनका वॉलेट निकला. वॉलेट देखते ही फराह ने कहा कि आप अपने पिता से उल्टे है. तुम वॉलेट में पैसे रखते हो. हालांकि, ये 1300 रुपये ही हैं. इसपर जुनैद कहते हैं कि वो छुट्टे पैसे भी रखते हैं क्योंकि रिक्शावाले क्रेडिट कार्ड नहीं लेते है.
नहीं करते ऑटो से ट्रैवल
फराह ने इसपर पूछा कि तूम गाड़ी से क्यों नहीं घूमते हो. जुनैद ने कहा क्योंकि ऑटो रिक्शा बहुत आरामदायक हैं. वो कहते हैं गाड़ी है नहीं इसपर फराह चौंकते हुए पूछती हैं तुम्हारे पास गाड़ी नहीं है? इसपर जुनैद कहते हैं मतलब घर पर बहुत सारी गाड़ियां हैं. जरूरत पड़े तो मैं कोई भी गाड़ी ले जा सकता हूं. इसपर फराह कहती हैं यही होता है असली मिडिल क्लास हीरो हमारा.