हीरोइनों के हाथ पर थूकते हैं आमिर खान, चोरी पकड़े जाने पर दी ये सफाई, Video वायरल

Aamir Khan Spits On Actresses Hands: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने कई हीराइनों के साथ काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर इनके साथ एक अजीब हरकत करते थे.

Aamir Khan Spits On Actresses Hands: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने कई हीराइनों के साथ काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर इनके साथ एक अजीब हरकत करते थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan (2)

Aamir Khan

Aamir Khan Spits On Actresses Hands: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. अपनी एक्टिंग से आमिर ने लोगों के दिलों में एक खास पहचानन बनाई है. अपने फिल्मी करियर में आमिर ने कई बड़ी हसीनाओं के साथ काम किया है, जिनमें  माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, काजोल, जूही चावला का नाम शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर अपनी हीराइनों के साथ एक अजीब हरकत करते हैं. जी हां, जब आपको इस चीज के बारे में पता चलेगा तो आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisment

हीरोइनों के हाथ पर थूकते थे आमिर

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan Viral Video) ने ये खुलासा किया है कि वो अपनी हीरोइनों के हाथ पर थूकते थे. वीडियो में फराह खान ने बताया कि वे हीरोइनों से हाथ दिखाने को कहते थे और फिर उनके हाथ पर थूक देते थे. उनकी 'दंगल' को-स्टार्स फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने भी फराह की बात पर हामी भरी.

Aamir Khan spits on heroines hands to make the number 1 . Did it on Juhi too.
byu/bhasadkweeen inBollyBlindsNGossip

आमिर खान ने दिया ये लॉजिक

आमिर खान का ये वीडिया साल 2016 का है, जब एक्टर  एक फिल्म फेस्टिवल में 'जो जीता वही सिकंदर' के कलाकारों और क्रू से मिले थे. इस दौरान फराह खान ने आमिर की शरारतों के बारे में बताया. इसी बीच राजीव मसंद ने बताया, 'आमिर कहते हैं 'मुझे अपना हाथ दिखाओ' और फिर उस पर थूक कर भाग जाते थे'. इस पर आमिर जवाब देते हैं- 'मैं क्यों अपनी हीरोइन के हाथों पर थूकता हूं? ये जानना जरूरी है. जिनके हाथों पर मैंने थूका, वो स्टार बन गईं'. आमिर ने फातिमा और सान्या के हाथों पर भी थूकने की बात मानी. हालांकि, वो ये सब मस्ती में करते हैं, लेकिन लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं राम गोपाल वर्मा, फिल्ममेकर के घर पहुंची पुलिस

Aamir Khan Controversies Aamir Khan age aaamir khan news aamir khan dangal Aamir khan controversy Aamir Khan Aamir Khan video
Advertisment