/newsnation/media/media_files/2026/01/20/aamir-khan-2026-01-20-19-31-47.jpg)
Aamir Khan
Aamir Khan on Mahabharata: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे समय से अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा में हैं. आमिर इस महाकाव्य पर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह इसके लिए पूरी तैयारी और गंभीरता के साथ काम करना चाहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने साफ किया कि वह इस विषय पर किसी भी तरह का अधूरा या कमजोर काम नहीं करना चाहते.
'ये मेरा सपना है'
दरअसल, हाल ही में न्यूज़18 से बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा कि महाभारत भारतीयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा,
“यह मेरा सपना है. पता नहीं यह सपना कब और कैसे साकार होगा, लेकिन मैं इस फिल्म को बनाना चाहता हूं. हालांकि, यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि महाभारत से हर भारतीय गहराई से जुड़ा हुआ है. यह हमारे खून में है. मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा भारतीय होगा जिसने भगवद् गीता के बारे में न पढ़ा या न सुना हो, कम से कम अपनी दादी-नानी से ही सही.”
'हर भारतीय को गर्व महसूस हो'
आमिर ने आगे कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर फिल्म बनाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा,“मैं अक्सर कहता हूं कि आप महाभारत को निराश कर सकते हैं, लेकिन महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी. अगर आप इस पर खराब काम करेंगे, तो आप इसे खराब कर देंगे. अगर मैं कभी यह फिल्म बनाऊं, तो मैं चाहता हूं कि हर भारतीय को उस पर गर्व महसूस हो.”
‘महाभारत सभी हॉलीवुड फैंटेसी की मां है’
आमिर खान ने महाभारत की तुलना हॉलीवुड की बड़ी फैंटेसी फिल्मों से भी की. उन्होंने कहा, “हमने सालों से कई बड़ी हॉलीवुड एंटरटेनर फिल्में देखी हैं, जैसे अवतार. लेकिन महाभारत इन सभी की मां है. दुनिया को इसे जानना चाहिए और हमें भारतीयों को इस पर गर्व होना चाहिए. इसी वजह से मैं समय ले रहा हूं, ताकि यह प्रोजेक्ट सही तरीके से बन सके.”
आमिर खान का वर्क फ्रंट
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म हिट साबित हुई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us