आमिर खान ने रणबीर को कह दिया सिंह, छेड़ दी 'रॉक स्टार' से घमासान जंग

आलिया भट्ट ने हाल ही में बताया था कि आमिर खान और रणबीर कपूर जल्द ही एक साथ आने वाले हैं, जिसका एलान एक घमासान जंग के रूप में दोनों स्टार्स ने कर दिया है.

आलिया भट्ट ने हाल ही में बताया था कि आमिर खान और रणबीर कपूर जल्द ही एक साथ आने वाले हैं, जिसका एलान एक घमासान जंग के रूप में दोनों स्टार्स ने कर दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
DSJNSNJSNS

Image Credit: Social Media

RK VS AK: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक बड़ी न्यूज को शेयर किया था जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि उनके हस्बैंड, सुपरस्टार रणबीर कपूर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बैटल के लिए साथ आने वाले हैं, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा के रख दिया था, अब उस बात से पर्दा उठ चुका है जिसने फैंस को अलग ही लेवल पे पहुंचा दिया है. चलिए जानते हैं.

Advertisment

आलिया भट्ट ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

दरअसल ये सेगमेंट एक एड का शूट है जिसके लिए दोनों स्टार्स इकट्ठे हुए हैं, आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'सबसे बड़ा मुकाबला आ गया...तो आपकी टीम में कौन, मुझे सच में लगता है कि इस दशक में ये मेरा पसंदीदा विज्ञापन है.' 

आमिर और रणबीर की अतरंगी टक्कर

एड में रणबीर कपूर और आमिर खान दोनों एक युद्ध में दिखते हैं, जिसकी शुरुआत क्रिकेटर ऋषभ पंत से होती है जब वो आमिर से रणबीर के साथ एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट करना शुरू करते हैं, पर इनकी चीजें तब बिगड़ने लगती हैं जब आमिर रणबीर को रणबीर सिंह कह देते हैं, इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें सही करने के लिए कूद पड़ते हैं, लेकिन आमिर यह कहकर इसे टाल देते हैं, कि 'दोनों ही सेम हैं और हैंडसम मुंडे हैं.' 

रणबीर के गाल खींचते हैं आमिर

इसके बाद आमिर रणबीर के गाल खींचते हैं, जिससे वह हैरान रह जाते हैं और चिढ़कर रणबीर, हार्दिक पांड्या के पास जाते हैं और कहते हैं, 'ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया? मैं उनको सलमान बुलाऊं तो?' इसके बाद आमिर, सलमान खान के भाई अरबाज खान पर कटाक्ष करते हैं, जो उनके पीछे से एक मजेदार अंदाज में आते हैं.

इसके बाद रणबीर दावा करते हैं, कि आमिर 60 के हो गए हैं, इसलिए सठिया गए हैं और अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. इस बीच, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह हंसते हैं जब दोनों आपस में बात करते हुए तंज कसते हैं कि रायता आमिर सर ने फैला दिया है.

आगे बढ़ते हुए रणबीर दावा करते हैं कि आमिर उनसे जलते हैं क्योंकि वह एक जस्ट 'खान' हैं जबकि आरके 'खानदान' हैं, तभी जैकी श्रॉफ एक मजेदार कैमियो करते हैं और अपने मस्त अंदाज में रणबीर को जवाब देते हैं. इस बीच आमिर ये भी खुलासा करते हैं कि वह इस समय 'गजनी 2' की तैयारी कर रहे हैं, आखिर में रणबीर और आमिर मैदान पर लड़ाई करने और अपनी क्रिकेट टीमों के लिए खिलाड़ियों को चुनने का फैसला करते हैं, जो अपनी टीम के लिए सभी खिलाड़ियों का चयन करते हैं.

इससे पहले आमिर और रणबीर एक साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के एन्ड सीन में नजर आए थे जो कि उसके सेकंड पार्ट के लिए एक हिंट था, हालांकि बाद में इस फिल्म को शेल्व कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Ranbir Kapoor bollywood Aamir Khan bollywood news hindi Entertainment Bollywood News Current Bollywood News aaamir khan news Aamir Khan ranbir kapoor
      
Advertisment