/newsnation/media/media_files/2025/06/02/sdeM4ZmcReXRuZ25ij2d.jpg)
Aamir Khan On Girlfriend Gauri Spratt
Aamir Khan On Girlfriend Gauri Spratt: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं आमिर खान फिल्म को लेकर तो चर्चा में हैं ही इसके साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं. जी हां, आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलकर बात की है.
फिर से प्यार में पड़े आमिर खान
इस साल आमिर खान 60 साल के हो गए हैं. उन्होंने अब तक दो शादियां की हैं और दोनों से अब उनका तलाक हो चूका है, लेकिन अब उन्हें गौरी स्प्रैट से प्यार हो गया है. आमिर ने अपने जन्मदिन पर सबको इस नए रिश्ते के बारे में बताया था. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने गौरी के बारे में और भी बातें शेयर की हैं.
कैसे हुई आमिर और गौरी की मुलाकात?
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया, 'गौरी से मिलने से पहले मुझे लगता था कि मेरी उम्र काफी हो गई है और अब शायद मुझे कोई नहीं मिलेगा। जब मैंने थेरेपी ली, तो मुझे समझ में आया कि सबसे पहले मुझे खुद से प्यार करना सीखना होगा और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. फिर एक दिन मेरी मुलाकात गलती से गौरी से हो गई, हम दोस्त बने और धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे.'
अब कैसे हैं आमिर की पहली और दूसरी पत्नी के साथ रिश्ते?
इसके साथ ही आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम अब साथ नहीं रहते, लेकिन हमारे रिश्ते अभी भी अच्छे हैं. हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और जब भी जरूरत हो हम साथ होते हैं. हम अब भी एक परिवार की तरह जुड़े हुए हैं. हमारे बीच जो अपनापन है, वो कभी खत्म नहीं होगा.'