आखिर Dharmendra की प्रेयर मीट में क्यों नहीं शामिल हुए थे आमिर खान? एक्टर ने बताई वजह

Dharmendra Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. 27 तारीख को उनकी प्रेयर मीट थी जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे मगर आमिर खान शामिल नहीं हुए थे.

Dharmendra Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. 27 तारीख को उनकी प्रेयर मीट थी जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे मगर आमिर खान शामिल नहीं हुए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan not attend Dharmendra prayer meet actor explained reason

Dharmendra Prayer Meet

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं 27 नवंबर को आयोजित उनकी प्रेयर मीट में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय सहित कई बड़े सितारों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. हालांकि, आमिर खान इसमें शामिल नहीं हो सके. ऐसे में अब उन्होंने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में न पहुंच पाने की वजह और ही-मैन से अपने खास रिश्ते के बारे में बताया. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

आमिर खान ने बताई प्रेयर मीट में न आ पाने की वजह

आमिर खान इन दिनों 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत कर रहे हैं. वहीं से उन्होंने बताया कि वह धर्मेंद्र के काफी करीब थे, खासकर उनकी जिंदगी के आखिरी वर्षों में. आमिर ने खुलासा किया कि पिछले एक साल में वह धर्मेंद्र से 7–8 बार मिले थे. आमिर ने कहा, 'आज मैं बॉम्बे में नहीं हूं और आज ही उनकी प्रेयर मीट है. बदकिस्मती से मैं उसे मिस कर रहा हूं. मैं उनके बहुत करीब था… पिछले एक साल में मैं उनसे कई बार मिला क्योंकि मुझे उनका साथ बहुत अच्छा लगता था.'

आजाद और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात

आमिर खान ने यह भी बताया कि वह एक बार अपने बेटे आजाद को धर्मेंद्र से मिलाने ले गए थे. उन्होंने कहा कि आजाद ने भले ही धर्मेंद्र की फिल्में ठीक से न देखी हों, लेकिन उनसे मिलना उसके लिए जरूरी था. आमिर बोले, 'मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. लोग उन्हें एक्शन हीरो और ही-मैन के तौर पर जानते हैं, लेकिन उन्होंने रोमांस और दूसरे कई जॉनर में भी बेहतरीन काम किया है. मुझे लगता है कि उन क्षेत्रों में उन्हें थोड़ा अंडररेट किया गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'वह कितने हैंडसम इंसान थे… और एक शानदार कलाकार.'

ये भी पढ़ें: 'मैं अंतिम बार मिल भी नहीं पाई', Dharmendra का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाईं ये एक्ट्रेस, घंटों किया था इंतजार

Dharmendra Aamir Khan Dharmendra Prayer Meet
Advertisment