Aamir Khan Love Life: आमिर खान को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि उनकी लाइफ में किसी लेडी लव की एंट्री हो गई है. इस मिस्ट्री वुमन के बारे में हालांकि कुछ खुलासा नहीं हुआ. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिल रही है कि आखिर वो लेडी लव है कौन? आइए जानते हैं कि क्या इस लेडी लव का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन है या नहीं.
लेडी लव का नाम आया सामने
रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की लेडी लव का नाम गौरी बताया जा रहा है. वह बेंगलुरू की रहने वाली हैं. इसी के साथ उनका बॉलीवुड से भी कोई खास कनेक्शन नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर अपनी मिस्ट्री वुमन को अपने परिवार वालों से भी मिलवा चुके हैं. उनके परिवार के साथ पहली मीटिंग काफी अच्छी रही है, जिससे पता चलता है कि दोनों काफी सीरियस रिलेशन में हैं.
नहीं की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट
आमिर खान की ओर से फिलहाल अपने रिश्ते पर कोई सफाई सामने नहीं आई है और न ही उन्होंने खुद ऐसे किसी रिलेशन को लेकर कोई खुलासा किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सबकुछ सही रहा तो आमिर खान जल्द ही फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं.
एक्टर की पहली शादी
आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी. 16 साल तक शादी चलने के बाद साल 2002 में उनका तलाक हो गया था. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. बेटी- इरा और बेटा- जुनैद. दरअसल उनकी पहली शादी कोर्ट में हुई थी. जिसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी.
2005 में की थी दूसरी शादी
साल 2005 में उन्होंने किरण राव से दूसरी शादी की थी. हालांकि, 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दूसरी शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम है-आजाद. खास बात यह है कि दूसरी पत्नी किरण संग आमिर की अच्छी दोस्ती भी है. दोनों अब भी जुड़े हुए हैं.
आमिर की प्रोफेशनल लाइफ
आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं. अब वह फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.