/newsnation/media/media_files/2025/10/24/aamir-khan-daughter-ira-khan-beats-depression-says-after-8-years-i-am-free-now-2025-10-24-11-26-18.jpg)
Aamir Khan Daughter Ira Khan
Aamir Khan Daughter Ira Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने लंबे समय से चल रहे डिप्रेशन से आखिरकार छुटकारा पा लिया है. जी हां, इरा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खुशमिजाज तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में इरा ने बताया कि अब वो पूरी तरह से डिप्रेशन से बाहर आ गई हैं.
'अब मैं डिप्रेशन से मुक्त हो चुकी हूं'
इरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '13 अक्टूबर को मैंने अपना आखिरी थेरेपी सेशन लिया. पिछले 8 सालों से मैं हफ्ते में तीन बार थेरेपी ले रही थी. अब मैं डिप्रेशन से मुक्त हो चुकी हूं और थेरेपी को गुडबाय कह दिया है. मैं अभी दवाइयां ले रही हूं, और शायद आगे भी लेती रहूं. लेकिन अब थेरेपी ना लेने का मतलब है कि मुझे और मेरे थेरेपिस्ट को भरोसा है कि मैंने अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीख लिया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'डिप्रेशन को हराने के बाद मैंने अपनी जिंदगी को एक नए तरीके से जीना शुरू कर दिया है. अब मैं खुद को संभाल सकती हूं, अपनी जिम्मेदारियां निभा सकती हूं और जिंदगी का मजा लेना भी नहीं भूलूंगी. अगर भविष्य में मुझे फिर कभी मदद की जरूरत पड़ी, तो मैं उसे लेने में हिचकिचाऊंगी नहीं. ऐसा कहना अच्छा लगता है कि मैंने थेरेपी में ‘ग्रेजुएशन’ कर ली है और मैं पास हो गई हूं.' वहीं इरा के इस पोस्ट पर उनके पति नुपुर शिखरे ने कमेंट कर उनकी हिम्मत और हौसले की सराहना की.
डिप्रेशन की शुरुआत
गौरतलब है कि इरा ने पहले बताया था कि उनके डिप्रेशन की शुरुआत तब हुई जब उनके माता-पिता आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हुआ था. उस समय वो मानसिक रूप से काफी परेशान रहीं, लेकिन अब उन्होंने 8 साल बाद इस मुश्किल दौर को पीछे छोड़ दिया है और अपनी खुशहाल जिंदगी में लौट आई हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us