PK और 3 Idiots के बाद, एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे Aamir Khan और Rajkumar Hirani

Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, एक बार फिर आमिर खान और राजकुमार हिरानी साथ में धमाल मचाने आ रहे हैं.

Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, एक बार फिर आमिर खान और राजकुमार हिरानी साथ में धमाल मचाने आ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan and Rajkumar Hirani coming once again to rock in dadasaheb phalke biopic...

Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film

Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, आमिर खान की नई फिल्म को लेकर अनाउंटमेंट हो गई है. खास बात तो है ये है कि आमिर खान की ये नई फिल्म कोई और नहीं, बल्कि फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी लेकर आ रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम.

Advertisment

ये है आमिर खान की नई फिल्म

आपको बता दें कि आमिर खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी संग दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. जी हां, इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ आए हैं. आमिर खान और राजकुमार हिरानी फिर से एक साथ काम करेंगे और इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड ये फिल्म उस व्यक्ति की जर्नी को दर्शाएगी जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी.'

वहीं इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि 'फिल्म की स्क्रिप्ट पर चार साल से काम हो रहा था. आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इसकी तैयारी शुरू करेंगे. शूट अक्टूबर 2025 से शुरू होगा'.

ये भी पढ़ें: 'जिंदगी खतरे में है', दो पत्नियों वाले Armaan Malik को लगातार मिल रही धमकियां, सरकार से की ये मांग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें rajkumar hirani aaamir khan news Rajkumar Hirani new film aamir khan new film Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film Dadasaheb Phalke Biopic
      
Advertisment