आलिया बनीं दुल्हनिया, ओपन कार में नजर आए अनुराग कश्यप के दामाद
ग्रेन ओपन कार में सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे.
आलिया ने अपने वेडिंग डे पर ग्रे में पिंक और सिल्वर कामदार सीक्वेंल वर्क का हैवी लहंगा पहना.
इसके साथ ही उन्होंने गले में भारी भरकम चोकर हार और माथे पर मांग टीका लगाए आलिया बेहद खूबसूरत लगीं.
एक फोटो में जैसे ही आलिया एंट्री करती है. वैसे ही दोनों एक-दूसरे के गले मिलते हुए नजर आ रहे है.
दोनों की वरमाला फोटो में दोनों काफी ज्यादा प्यारे लग रहे है.
वरमाला के बाद दोनों लिपलॉक करते हुए भी नजर आ रहे है.
अनुराग कश्यप क्रीम कलर का कुर्ता और धोती और गले में दुपट्टा डाले दिखे. इसके साथ ही सिर पर पगड़ी और चेहरे पर गॉगल्स लगाए.
मंडप की तरफ जा रही आलिया के चारों तरफ उनकी क्लोज फ्रेंड नजर आईं. जिसमें सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिकीं तो ग्रीन कलर के लहंगे में काफी प्यारी लगीं.