/newsnation/media/media_files/GeL0xQVik74YNfBXU5C5.jpg)
/newsnation/media/media_files/D4bCKkeq3QXFKansk2WR.jpg)
आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को एक लग्जरी बीच पर ले जाकर प्रपोज किया है. तस्वीरों में कपल गुलाब के फूलों से बने दिल के बीच बैठे नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/pRojqBl78oJTVzGDrxLr.jpg)
आदर ने समंदर के किनारे अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनाकर अपने प्यार का इजहार किया. इसकी जानकारी आदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है.
/newsnation/media/media_files/jx7oe6pSAL4NQVOh2NjV.jpg)
तस्वीरों में आदर व्हाइट और ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं. प्रपोजल के बाद उन्होंने अलेखा को गोद में उठाकर चूम लिया.
/newsnation/media/media_files/Fn8ZS1lUwFmbXsartO0I.jpg)
अलेखा को प्रपोज करने के लिए वह एक घुटने पर बैठे थे. वहीं, पीले रंग की ड्रेस में अलेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2PQMMGueBkSaAAfFXABQ.jpg)
तस्वीरों के साथ आदर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरा पहला क्रश, मेरी सबसे अच्छी दोस्त अब हमेशा के लिए मेरी हो गई है."
/newsnation/media/media_files/wSQj86bsAlBxKdgOuAIh.jpg)
बीच पर आदर ने अलेखा के लिए सरप्राइज प्रपोजल रखा था जिसमें उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं. कपल के लिए समंदर किनारे गुलाब की पंखुड़ियों से दिल बनाकर सजाया गया है. साथ में वाइन और फूलों के बुके भी हैं.
/newsnation/media/media_files/XeEc25ypTLOhAZ2LVWJp.jpg)
आदर ने विल यू मैरी मी लिखकर अलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया है, इस स्वीट सरप्राइज के बाद लड़की ने भी हां कर दी है. ये एयर शॉट देखकर समझ आता है कि आदर अलेखा से कितना प्यार करते हैं.