शर्मनाक! इंटरव्यू के बहाने एक्ट्रेस को बुलाकर की जबरदस्ती बेहोश करने की कोशिश, फिर ऐसे हसीना ने बचाई थी अपनी इज्जत

Actress face Casting Couch: बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का पिछले कई सालों से गंदा खेल चल रहा है. कई एक्ट्रेस इसका शिकार हो चुकी हैं. इसी बीच एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है. जानिए कौन हैं वो हसीना?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-14T153631.193

कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं एक्ट्रेस

Actress face Casting Couch: कास्टिंग काउच बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री का एक गंदा सच है, जो पिछले कई सालों से चल रहा है.कई एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत में इसका शिकार हो चुकी हैं. कभी डायरेक्टर तो कभी प्रोड्यूसर तो कभी हीरो फिल्म और टीवी शोज में काम दिलवाने के लिए एक्ट्रेस के सामने घटिया डिमांड रखते हैं और उनके साथ गंदा काम करने की कोशिश करते हैं. बीते कुछ दिनों में कई एक्ट्रेसेज ने इंडस्ट्री में हो रहे इस घिनौने खेल का पर्दाफाश किया है.इसी बीच अब एक और टीवी एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है. 

Advertisment

शख्स ने की एक्ट्रेस को बेहोश करने की कोशिश

जी हां, अब हाल ही में टीवी की एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर बात की है. उन्होंने बताया है कि 16 साल की उम्र में एक शख्स ने उन्हें बेहोश करके उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जब वह इंटरव्यू देने गई तो उन्होंने देखा कि वहां उस आदमी के अलावा कोई भी नहीं था. उस वक्त एक्ट्रेस 16 साल की थीं . एक्ट्रेस ने बताया कि उस शख्स ने मुझे बेहोश करके मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन मैं वहां से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रही.' 

एक्ट्रेस की मां ने सिखाया सबक

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह किसी तरह से घर पहुंची तो उन्होंने अपनी मां को इस पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद एक्ट्रेस की मां अगले दिन  उस आदमी से मिलने गईं और उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ जड़ दिया था. वैसे तो ये घटना कई साल पहले हुई थी लेकिन आज भी एक्ट्रेस अपने साथ हुए इस घटना को याद कर के कांप उठती हैं. बता दें कि जिस एक्ट्रेस के साथ ये हादसा हुआ था वो कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं . रश्मि देसाई आज टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. 'उतरन' सीरियल में तपस्या के रोल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. इसके अलावा वो 'परी हूं मैं', 'रावण' और 'बिग बॉस 13' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के बाद अब चिराग पासवान ने साधा फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना, बताया क्यों एक फिल्म के बाद छोड़नी पड़ी एक्टिंग

latest-news Rashmi Desai Entertainment News in Hindi Casting Couch Rashmi Desai Profile
      
Advertisment