सलमान खान के गुस्से पर बोले मशहूर विलेन मुकेश ऋषि, दारू पार्टी के सच का भी किया खुलासा

Mukesh Rishi on Salman khan: 90 के दशक के फेमस विलेन मुकेश ऋषि ने हाल ही में सलमान खान को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है और उनके साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलासा किया है. आइए जानते हैं उन्होंने भाईजान के बारे में क्या-क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Mukesh Rishi on Salman khan: 90 के दशक में मुकेश ऋषि का नाम मशहूर विलेन की लिस्म में शुमार था. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सालों तक स्क्रीन पर राज किया है. लंबे कद काठी होने के नाते वो विलेन की भूमिका में भी काफी जंचते थे. वहीं इस वक्त मुकेश ऋषि अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने सलमान खान के बारे में बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत के दौरान भाईजान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की है और मूड स्विंग होने की अफवाहों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुकेश ने ये भी खुलासा किया है कि सलमान खान रियल लाइफ में कैसे हैं. जानने के लिए देखिए वीडियो...

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें salman khan mood swing mukesh rishi Salman Khan mukesh rishi salman khan friendship Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment