Akshay kumar actress Bald Look: अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सौगंध' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शांतिप्रिया इस वक्त अपने हालिया तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. इन तस्वीरों में शांतिप्रिया बॉल्ड लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक हर किसी को हैरान कर रहा है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शांतिप्रिया ने सिर मुंडवाने के पीछे का कारण भी बताया है. चलिए बताते हैं आखिर शांतिप्रिया ने बाल्ड होने का फैसला क्यों लिया.
सूटबूट में दिखीं स्टाइलिश
शांतिप्रिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह ब्राउन कलर का कोट पहनें बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. इन तस्वीरों में स्टाइलिश सूटबूट और शानदार मेकअप में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक है. मगर शांतिप्रिया इस फोटोशूट में बिल्कुल बाल्ड नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस काफी हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वजह से लिया गंजे होने का फैसला
शांतिप्रिया ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में खुद बताया है कि उन्होंने बाल्ड होने का फैसला क्यों लिया.उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘हाल में ही मैंने गंजे होने का फैसला लिया. एक औरत होने के नाते, हम कई तरह की बंदिशें लगा लेते हैं. समाज के बनाए नियमों को मानते हैं और एक सीमा में खुद को कैद कर लेते हैं. लेकिन इस बदलाव के साथ, मैंने खुद को आजाद कर लिया है. मैं अब एकदम फ्री फील कर रही हूं. समाज के बनाए खूबसूरती के पैमानों को तोड़ दिया है. ये करने के लिए मैंने हिम्मत जुटाई और खुद पर विश्वास किया.
दिवंगत पति की याद में कही ये बात
एक्ट्रेस ने कैप्शन में आगे अपने पति को याद करते हुए लिखा, 'मैं अपने दिवंगत पति की याद को अपने पास रखती हूं.उनके ब्लेजर में, जिसमें अब भी गर्माहट बसी हुई है.मैं दुनियाभर की सभी महिलाओं को पावर और प्यार भेज रही हूं. ' एक्ट्रेस का ये पोस्ट इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस पर कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन भेज रहे हैं. बता दें कि शांतिप्रिया ने 1980 के आखिर में अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में की थी. उनकी पहली फिल्म तेलुगू की Kaboye Alludu थी जिसके बाद हिंदी सिनेमाजगत में काम करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें- Jaat के लिए सनी देओल को मिली रिकॉर्ड फीस, जानिए रणदीप हुड्डा और बाकी कलाकारों ने कितना किया चार्ज?