25 Years of Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध को पूरे 25 साल हो गए हैं. आज 26 जुलाई को पूरे देश में देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद और सलाम किया जा रहा है और 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 में भारतीय जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल की थी. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर पोस्ट शेयर किए हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक के नाम शामिल है.
सिद्धार्थ और जैकी श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी फिल्म 'शेरशाह' से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ ही वह युद्ध के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कारगिल विजय दिवस पर मैं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नमन करता हूं. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है. जय हिंद.' जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी कारगिल युद्ध से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सभी वीर जवानों और उनके परिवारों को सादर नमन. जय हिन्द.'
अनुपम खेर और अक्षय ने किया पोस्ट
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पोस्ट करते हुए लिखा है- 'कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई एवं युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन. जय हिन्द. वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने भी शहीदों को याद किया. उन्होंने लिखा- 'कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर हम अपने सैनिकों के साहस और बलिदान को सलाम करते हैं.उनकी वीरता की कहानियां साल दर साल दोहराई जाएंगी. जय हिंद!'
विक्की कौशल ने भी दी श्रद्धांजलि
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी अपने सोशल मीडिया पर कारगिल विजय दिवस को लेकर पोस्ट कर सभी युद्ध के जवानों और उनके परिवार को नमन किया है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया, 'इस कारगिल विजय दिवस पर, आइए हम उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दें जो हमारे देश के सम्मान के लिए निडर होकर खड़े रहे.' वहीं एक्टप सुनील शेट्टी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म एलओसी कारगिल से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त (Suniel Shetty) और अन्य कलाकार भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए थे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
/newsnation/media/media_files/6cFKRjSCLxBgyks79t8o.jpg)
ये भी पढ़ें- फराह-साजिद खान की मां का हुआ निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे; लिखा था भावुक पोस्ट